Advertisement

Parliament Monsoon Session Live: इंडियन पोर्ट्स बिल राज्यसभा से पारित, सलेक्ट कमेटी को भेजा गया जनविश्वास विधेयक

aajtak.in | नई दिल्ली | 18 अगस्त 2025, 4:21 PM IST

लोकसभा में हंगामे के बीच शुभांशु शुक्ला के सफल अंतरिक्ष मिशन पर डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने चर्चा की शुरुआत की. हालांकि, डॉक्टर सिंह की स्पीच के बाद चर्चा आगे नहीं बढ़ सकी. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

Parliament Monsoon Session Proceedings Live

बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही नहीं चल सकी. सदन की कार्यवाही पहले 12 और फिर 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. दोपहर दो बजे जब कार्यवाही तीसरी बार शुरू हुई, डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने शुभांशु शुक्ला के सफल अंतरिक्ष मिशन पर चर्चा की शुरुआत की. विपक्ष का हंगामा जारी रहा और सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी.

4:17 PM (3 महीने पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा से इंडियन पोर्ट्स बिल पास होने के बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई है. पीठासीन डॉक्टर सस्मित पात्रा ने सदन की कार्यवाही 19 अगस्त को दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

 

4:15 PM (3 महीने पहले)

इंडियन पोर्ट्स बिल संशोधन के साथ राज्यसभा से पास

Posted by :- Bikesh Tiwari

इंडियन पोर्ट्स बिल राज्यसभा से पारित हो गया है. राज्यसभा में पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इस बिल पर हुई चर्चा का जवाब दिया. इसके बाद ध्वनिमत से यह बिल कुछ संशोधनों के साथ पारित हो गया.

3:50 PM (3 महीने पहले)

राज्यसभा में पोर्ट बिल पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं सर्बानंद सोनोवाल

Posted by :- Bikesh Tiwari

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल राज्यसभा में इंडियन पोर्ट्स बिल पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं. उन्होंने विपक्ष पर तंज करते हुए कहा कि दशकों तक कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन इसके लिए उनके पास नीति नहीं थी. कांग्रेस ने इस मंत्रालय पर ध्यान नहीं दिया, इसलिए केवल एक ही कानून वो बना पाए. हम पिछले 11 साल में 11 कानून लेकर आए हैं. यह हमारे प्रधानमंत्री जी के विजन की वजह से संभव हो सका. सर्बानंद सोनोवाल ने एक-एक कानून भी गिनाए.

2:47 PM (3 महीने पहले)

सलेक्ट कमेटी को भेजा गया जनविश्वास बिल, अगले सेशन के पहले दिन आएगी रिपोर्ट

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: जनविश्वास बिल लोकसभा में पेश, हंगामे के बीच सलेक्ट कमेटी को भेजा गया

Advertisement
2:41 PM (3 महीने पहले)

राज्यसभा में इंडियन पोर्ट्स बिल पर चर्चा जारी, विपक्ष का वॉकआउट

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में सर्बानंद सोनोवाल ने इंडियन पोर्ट्स बिल पेश किया. विपक्षी दल सदन से वॉकआउट कर गए हैं. विपक्ष की गैर मौजूदगीमें राज्यसभा में इस बिल पर चर्चा जारी है.

2:37 PM (3 महीने पहले)

हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित हो गई है. लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ओम बिरला ने शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष मिशन की सफलता पर चर्चा की शुरुआत कराई. सत्ता पक्ष की ओर से केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने चर्चा की शुरुआत की. जितेंद्र सिंह के संबोधन के दौरान विपक्षी सदस्य वेल में आकर नारेबाजी करते रहे, उनके सामने भी तख्तियां लहराते रहे. जितेंद्र सिंह ने अपनी बात समाप्त की, इसके बाद आसन से दिलीप सैकिया ने विपक्षी सदस्यों से भी चर्चा में शामिल होने की अपील की. इसका विपक्ष पर कोई असर नहीं हुआ, जिसके बाद पीठासीन ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

 

2:29 PM (3 महीने पहले)

2040 में चांद पर कदम रखेगा एक भारतीय- डॉक्टर जितेंद्र सिंह

Posted by :- Bikesh Tiwari

डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि जो भी प्रयोग हुए हैं, उन्हें 6 श्रेणियों में बांटा गया है. मसल्स को कैसे दुरुस्त रखें, निरंतर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट देखने पर क्या इफेक्ट होगा, चावल-मूंग के बीज कैसे जीरो ग्रेविटी पर बोए जा सकते हैं. कुल छह प्रयोग हुए हैं. सभी किट्स हिंदुस्तान में विकसित की गईं. आत्मनिर्भर भारत के मंत्र का पालन भी इन प्रयोगों से हुआ. इसमें देश के सारे वैज्ञानिक संस्थान भी शामिल थे. यह विश्व बंधु मिशन का सबसे प्रमुख मिसाल है. इसका लाभ पूरी मानव जाति को होने वाला है. गगनयान मिशन में हमें लाभ मिलेगा. उन्होंने स्पेस मिशन की पूरी रूपरेखा सदन में बताई और कहा कि 2040 में एक भारतीय चांद पर कदम रखेगा. एक भारतीय 2047 से पहले ही विकसित भारत की उद्घोषणा चांद से करने वाला है.

2:23 PM (3 महीने पहले)

'ये पोस्टर मुझ तक पहुंचेगा नहीं, इस समय मैं अंतरिक्ष में खड़ा हूं', बोले जितेंद्र सिंह

Posted by :- Bikesh Tiwari

डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने पीएम मोदी के 2018 में लाल किले से चांद पर भारतीय को भेजने के ऐलान का जिक्र किया और कहा कि इसरो ने चार लोगों का चयन किया. उन्होंने चारों नाम गिनाए और कहा कि इसी बीच एक मोड़ आया, जब प्रधानमंत्री वाशिंगटन की यात्रा पर थे. तब यह प्रस्ताव आया कि इस अंतरिक्ष मिशन में हमारा एक हमराह भारतीय भी हो. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को भेजा गया. जितेंद्र सिंह ने इस मिशन पर हुए खर्च की जानकारी दी और कहा कि सिर्फ 2200 करोड़ खर्च हुआ. इसी बीच विपक्षी सदस्य पोस्टर उनके आगे लहराने लगे. इस पर डॉक्टर सिंह ने कहा कि ये पोस्टर मुझ तक पहुंचेगा नहीं, इस समय मैं अंतरिक्ष में खड़ा हूं.

2:19 PM (3 महीने पहले)

इंफ्रा से डिफेंस तक, जितेंद्र सिंह ने गिनाए स्पेस टेक्नोलॉजी के उपयोग

Posted by :- Bikesh Tiwari

डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि चांद पर मानव अमेरिका ने उतारा था. तब हम बच्चे थे और आज चांद पर पानी होने का साक्ष्य हमारा चंद्रयान लेकर आया है. भारत आज फॉलोवर नहीं रहा. शुभांशु ने भी कई प्रयोग किए हैं. बहुत से लोग कहते हैं कि आप चांद पर जा रहे हैं, अंतरिक्ष में जा रहे हैं, इसका हमें क्या लाभ है. उन्होंने कहा कि गतिशक्ति जैसे पोर्टल हमारे इंफ्रा क्षेत्र में मॉडल बन चुके हैं. डॉक्टर सिंह ने इंफ्रा से डिफेंस तक, स्पेस टेक्नोलॉजी के उपयोग भी गिनाए.

Advertisement
2:15 PM (3 महीने पहले)

हर मां चाहती है कि उसका बच्चा बड़ा होकर शुभांशु शुक्ला बने- जितेंद्र सिंह

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में सरकार की ओर से डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने शुभांशु शुक्ला के सफल अंतरिक्ष मिशन पर चर्चा की शुरुआ की है. डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने जब बोलना शुरू किया, विपक्षी सदस्य वेल में आकर हंगामा करने लगे. विपक्ष के हंगामे पर मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि आपकी नाराजगी सरकार से हो सकती है, बीजेपी से हो सकती है, लेकिन अंतरिक्ष यात्री से क्यों. शुभांशु शुक्ला भारतीय सेना का एक अनुशासित सिपाही भी है. उन्होंने विपक्ष से भी चर्चा में शामिल होने की अपील की और कहा कि विकसित भारत की यह यात्रा अनवरत जारी रहेगी. मोदी जी के संकल्प को कोई डिगा नहीं पाएगा. हर मां चाहती है कि उनका बच्चा बड़ा होकर शुभांशु शुक्ला बने. डॉक्टर सिंह ने कहा कि एक समय आएगा, जब इतिहासकारों से यह प्रश्न पूछा जाएगा कि क्यों भारत का अंतरिक्ष विभाग 60-70 साल तक अलग-थलग पड़ा रहा. इसका उत्तर होगा कि 26 मई 2014 को जब नरेंद्र मोदी की सरकार आई, तब उसने इस पर ध्यान दिया. दूसरा प्रश्न ये भी पूछा जा सकता है कि ऐसा पहले भी हो सकता था. तो इसका जवाब होगा कि सपोर्ट सिस्टम का अभाव था, जिसकी पूर्ति मोदी जी के आने के बाद हुई. ये काम केवल यह सरकार कर सकती है. आज हमारी स्पेस इकोनॉमी 8 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई है और 45 मिलियन डॉलर तक पहुंच कर स्पेस की प्रमुख भूमिका होगी.

2:04 PM (3 महीने पहले)

लोकसभा में शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष मिशन पर चर्चा शुरू

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के सफल अंतरिक्ष मिशन पर चर्चा शुरू हो गई है. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि ये 140 करोड़ भारतीयों के लिए गौरव का पल है. यह भारत के युवाओं के लिए प्रेरणा का विषय है. स्पीकर ने इस विषय पर व्यापक चर्चा-संवाद की अपील की और कहा कि सकारात्मक विचार भी व्यक्त करें. स्पीकर ने विकसित भारत 2047 का लक्ष्य प्राप्त करने में अपने महत्वपूर्ण विचार रखने की अपील की. इससे देश-दुनिया  में यह संदेश जाएगा कि भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में कितनी प्रगति की है. यह गौरव का क्षण है.

1:36 PM (3 महीने पहले)

संसद भवन परिसर में बिहार SIR के खिलाफ विपक्ष का प्रोटेस्ट

Posted by :- Bikesh Tiwari

विपक्षी इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के मुद्दे पर संसद भवन परिसर में प्रोटेस्ट किया. प्रोटेस्ट में विपक्षी दलों के सांसद हाथों में तख्तियां लेकर शामिल हुए. टीएमसी सांसदों ने भी बांग्ला भाषा विवाद को लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.

12:41 PM (3 महीने पहले)

शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष मिशन पर चर्चा का विपक्ष कर सकता है बहिष्कार

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद में आज अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष मिशन की सफलता पर विशेष चर्चा होनी है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सभी दलों से इस चर्चा में शामिल होने की अपील की है. वहीं, अब खबर है कि विपक्ष इस चर्चा का बहिष्कार कर सकता है. 

12:16 PM (3 महीने पहले)

शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा पर आज होनी है विशेष चर्चा

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद में आज शुभांशु शुक्ला के सफल अंतरिक्ष यात्रा को लेकर विशेष चर्चा होगी. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष से कैप्टन शुभांशु शुक्ला और साइंस की टीम, इसरो की टीम का अभिनंदन करने के लिए एक मत में आगे आएं.

Advertisement
12:10 PM (3 महीने पहले)

लोकसभा की कार्यवाही भी 2 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही भी विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

 

12:07 PM (3 महीने पहले)

जनविश्वास बिल लोकसभा में पेश, सलेक्ट कमेटी को भेजा गया

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार एसआईआर को लेकर विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच मंत्री पीयूष गोयल ने जन विश्वास बिल पेश कर दिया है. पीयूष गोयल ने यह बिल सलेक्ट कमेटी को भेजने का प्रस्ताव रखा, जो अगले सत्र के पहले दिन सदन को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. हंगामे के बीच यह प्रस्ताव पारित कर दिया गया. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी हंगामे के बीच ही द इंस्टीट्यूट्स ऑफ मैनेजमेंट अमेंडमेंट बिल पेश किया.

12:03 PM (3 महीने पहले)

लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू, लिए जा रहे लिस्टेड बिजनेस

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है. आसन पर संध्या राय आई हैं. सदन में लिस्टेड बिजनेस लिए जा रहे हैं. विपक्ष के सदस्य वेल में आ गए हैं और एसआईआर के मुद्दे पर नारेबाजी कर रहे हैं.

12:02 PM (3 महीने पहले)

विपक्ष पर क्यों भड़के लोकसभा स्पीकर ओम बिरला?

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: '...तो मुझे निर्णायक फैसले करने पड़ेंगे', विपक्ष पर क्यों भड़के लोकसभा स्पीकर ओम बिरला?

11:23 AM (3 महीने पहले)

लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही भी हंगामे के कारण स्थगित हो गई है. स्पीकर ओम बिरला ने सदस्यों को सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की चेतावनी दी और कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

 

Advertisement
11:13 AM (3 महीने पहले)

राज्यसभा में कार्यवाही का हंगामेदार आगाज, सदन 2 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में संसद के चालू मॉनसून सत्र के चौथे हफ्ते का हंगामेदार आगाज हुआ. हंगामे के कारण उच्च सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है. वहीं, विपक्ष के जोरदार हंगामे और नारेबाजी के बीच लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी है.

11:08 AM (3 महीने पहले)

एल गणेशन के निधन पर राज्यसभा ने जताया शोक

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही नगालैंड के राज्यपाल एल गणेशन के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. वह मध्य प्रदेश से उच्च सदन के सदस्य भी रहे थे. तमिलनाडु के रहने वाले एल गणेशन का 15 अगस्त की शाम चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया था.

11:05 AM (3 महीने पहले)

मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव ला सकता है विपक्ष

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: SIR-'वोट चोरी' पर लड़ाई और गरमाई, मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव ला सकता है विपक्ष

11:05 AM (3 महीने पहले)

लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही हंगामा

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया है. विपक्षी सदस्य वेल में आ गए हैं और एसआईआर के मुद्दे पर नारेबाजी कर रहे हैं. विपक्ष के हंगामे के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी है.