प्रेमी के लिए बेटी कुर्बान! मां ने लिव- इन पार्टनर के साथ मिलकर ले ली 2 साल की बच्ची की जान

गोवा के बिचोलिम में 28 साल की नागम्मा और उसके प्रेमी नितिन कुमार को दो साल की बच्ची की गला घोंटकर हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार, बच्ची नागम्मा की पहली शादी से थी और आरोपी उसे पसंद नहीं करता था. कपल लिव-इन रिलेशन में रह रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
प्रेमी के लिए मां ने घोंटा दो साल की बेटी की गला (Photo: Representational Image) प्रेमी के लिए मां ने घोंटा दो साल की बेटी की गला (Photo: Representational Image)

aajtak.in

  • गोवा,
  • 17 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

उत्तरी गोवा के बिचोलिम गांव में अपनी दो साल की बेटी की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में गुरुवार को एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी दी है.

पुलिस अधीक्षक (उत्तर) राहुल गुप्ता ने आरोपियों की पहचान कर्नाटक की मूल निवासी 28 साल की नागम्मा वी और उसके 30 साल के प्रेमी नितिन कुमारा  के रूप में की है.

Advertisement

अधिकारी ने बताया, 'दो साल की बच्ची की बुधवार को नागम्मा और कुमारा के घर के पास गला घोंटकर हत्या कर दी गई, कपल लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हैं. आरोपी बच्ची को पसंद नहीं करता था क्योंकि वह उसकी प्रेमिका की पहली शादी से हुई थी.'

बता दें कि प्रेमी के लिए मासूम बच्चे की हत्या का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी इस तरह की हैवानियत देखी गई है. बीते माह ही अजमेर के क्रिश्चनगंज पुलिस ने एक ऐसी कलयुगी मां को गिरफ्तार कियाजिसने अपनी तीन साल की बेटी को आनासागर झील में फेंक कर उसकी हत्या कर दी. महिला अपने प्रेमी के साथ लिव इन में रहती थी. रोंगटे खड़े कर देने वाली बात है कि पहले महिला ने बच्ची को चौपाटी पर ही गोद में लेकर सुलाया और उसके सोने के बाद उसे झील में धक्का दे दिया.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement