Advertisement

न्यूज़

Happy New Year 2021: न्यू ईयर बनाएं खास, अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ऐसे करें विश

aajtak.in
  • 31 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST
  • 1/10

चारों तरफ नए साल की खुशियां छाई
नव वर्ष 2021 की बहुत-बहुत बधाई

        Welcome 2021

  • 2/10

दुआओं की सौगात लिए, दिल की गहराइयों से
फूलों के कागज पर, आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़
            नया साल मुबारक

  • 3/10

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी
नव वर्ष की पहली सुबह सबके लिए खुशियां लाएगी
      नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement
  • 4/10

दोस्ती निभाएंगे, दुश्मनी भूल जाएंगे
खुद भी आगे बढ़ेंगे, आपको भी बढ़ाएंगे
इस तरह हम नया साल मनाएंगे
  Happy New Year 2021

  • 5/10

नया साल आए बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
आप पर मेहरबान रहे ऊपरवाला 
यही दुआ करता है हर चाहनेवाला
      नया साल मुबारक 

  • 6/10

खुशियों की हो हर एक फुहार
हमारी दुआएं सत्तर हजार
दामन तुम्हारा पड़ जाए छोटा
जीवन में मिले तुम्हें इतना प्यार
   नया साल मुबारक

Advertisement
  • 7/10

आंखों में जो हैं सपने, दिल में छुपी हैं जो ख्वाहिशें 
       सब सच हो जाएं इस नए साल में
              Happy New Year

  • 8/10

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तनहाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से.
Happy New Year 2021
 

  • 9/10

नए वर्ष में नई पहल हो
कठिन जिंदगी और सरल हो
अनसुलझी रही जो पहली
अब शायद उसका भी हल हो
नव वर्ष की शुभकामनाएं

Advertisement
  • 10/10

भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले पल को,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल
आप सभी कोनया साल मुबारक

Advertisement
Advertisement