Advertisement

न्यूज़

Eid Wishes 2022: करीबियों को इन प्यार भरे मैसेजेस से दें ईद की मुबारकबाद, भेजें ये Messages, Quotes, SMS, Images

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:06 AM IST
  • 1/8

Eid 2022 Wishes, Mubarak, SMS, Messages, Quotes, Images: ईद का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन एक-दूसरे से गले मिलकर गिले-शिकवे दूर करते हैं. रमजान के महीने के तीसवें रोज़े के पूरे होने पर इस त्योहार को मनाया जाता है. इस दिन अपने करीबियों को संदेशों के माध्यम से इस तरह मुबारकबाद दे सकते हैं. ((फोटो- पीटीआई))

  • 2/8

>कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना
दिल से ईद मुबारक 2022 (फोटो- रॉयटर्स)

  • 3/8

>रात का नया चांद मुबारक,
चांद की चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आपको ईद मुबारक (फोटो- पीटीआई)

Advertisement
  • 4/8

>हवा की खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक (फोटो- istock)

  • 5/8

ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना,
जब देखें वे तुझे तो
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना...(फोटो- istock)

  • 6/8

>अल्लाह आपको ईद के मुक्कदस मौके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं और आपकी इबादत कुबूल करें!!
ईद मुबारक!!(फोटो- istock)

Advertisement
  • 7/8

ईद का त्योहार आया है
खुशियां अपने संग लाया है
खुदा ने दुनिया को महकाया है
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है
आप सभी को दिल से ईद मुबारक (फोटो- istock)

  • 8/8

>आपका हर दिन हो ईद मुबारक की तरह,
ऐसा कोई दिन न आए जिस दिन तू हो दुखी
जो भी हो तेरी उम्मीद हो जाए वो पूरी
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक (फोटो- पीटीआई)

Advertisement
Advertisement