Advertisement

न्यूज़

गुरु नानक जयंती की लख-लख बधाइयां, इन खास मैसेज से दें गुरु पर्व की शुभकामनाएं

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST
  • 1/9

सिखों के प्रथम गुरु नानक देव जी की जयंती आज (8 नवंबर) को मनाई जा रही है. हर साल कार्तिक महीने के पूर्णिमा पर गुरु पर्व मनाया जाता है. इस दिन गुरुद्वारों में बड़े स्तर पर आयोजन किया जाता है और गुरबानी का कार्यक्रम होता है. इस दिन अपने करीबियों को खास मैसेज के साथ गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं जरूर दें. 

  • 2/9

वाहे गुरु आपके चरणों में जीवन गुजर जाए
आपके दिए ज्ञान की पूंजी से हमारी झोली भर जाए
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं.

  • 3/9

वाहे गुरु मेहर करें
गुरु पर्व की लख लख बधाइयां,
वाहे गुरु आप पर अपनी कृपा बरसाएं,
आपको और आपके परिवार को सुखी रखें,
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं.

Advertisement
  • 4/9

प्रकाश पर्व आपके जीवन को रोशनी से भर दे
आपके परिवार को सभी दुखों से दूर करे
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.

  • 5/9

वाहे गुरु जी का खालसा वह गुरु जी की फतेह
जो बोले सो निहाल, सत श्रीअकाल
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाइयां.

  • 6/9

वाहेगुरु का आशीष सदा,
मिले ऐसी कामना है हमारी,
गुरु की कृपा से आएगी,
घर घर में खुशहाली  
प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं.

Advertisement
  • 7/9

ज्यों कर सूरज निकल्या,
तारे छुपे हनेर प्लोवा,
मिटी ढूंढ जग चानन होवा,
काल तान गुरु नानक आइया,
गुरु नानक जयंती की बधाइयां.

  • 8/9

मिले ऐसी कामना है हमारी,
गुरु की कृपा से आएगी,
घर-घर में खुशहाली
गुरुपर्व की शुभकामनाएं.

  • 9/9

खुशियां और आपका जन्म-जन्म का साथ हो
हर किसी की जुबान पर हंसी की बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो.
गुरुपर्व की शुभकामनाएं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement