निर्दलीय सांसद नवनीत राणा आज अपने पति निर्दलीय विधायक रवि राणा के साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने के ऐलान किया है, लेकिन अब इस पर माहौल गरमा गया है. शिवसैनिकों ने इससे पहले उनके घर के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी है. वहीं, मुख्यमंत्री के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने पर राणा दंपत्ति भी अड़े हुए हैं. घर में मौजूद राणा दंपति ने शिवसेना पर शक्ति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. नवनीत राणा ने कहा कि बजरंग बलि की ताकत हमारे साथ है. वो अब भी मुख्यमंत्री के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने पर अड़ी हुई हैं. देखें
MLA Ravi Rana and MP Navneet Rana said, police aren't allowing us to step outside our house. Shiv Sena workers trying to attack our residence. We've always considered 'Matoshree' as a temple. Uddhav Thackeray only seeking political gains.