Advertisement

मध्य प्रदेश

धक्‍का देते ही खुल गया होटल का दरवाजा, अंदर मिला सरकारी अफसर का शव

aajtak.in
  • 31 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST
  • 1/5

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शनिवार सुबह उस समय संस्कृति होटल में सनसनी मच गई जब होटल के एक कमरे में ठहरे राजगढ़ जिले के एडिशनल सीईओ राजेंद्र यादव अपने कमरे में मृत पाए गए. (राजगढ़ से पंंकज शर्मा की र‍िपोर्ट) 

  • 2/5

जहां होटल स्टाफ का कहना है कि सुबह जब उनके परिवार के लोगों ने उनके फोन पर कॉल किया था तो उन्होंने काफी देर तक फोन अटेंड नहीं किया जिसके बाद उन्होंने होटल स्टाफ को फोन किया. होटल स्टाफ ने जब उनके रूम नंबर 205 में जाकर देखा तो वह जमीन पर लेटे हुए मिले. वह 60 वर्ष के थे.

  • 3/5

होटल कर्मचारी ने बताया कि सीओ साहब रुके हुए थे. रात को भोजन करने के बाद गेट लगाने के लिए बोला तो उसके बाद वेटर नीचे आ गया. सुबह उनके घर से फोन आया और कहा कि वह हमारा फोन नहीं उठा रहे, उनसे बात करा दो. हम वहां गए तो वह नीचे गिरे हुए मिले.

Advertisement
  • 4/5

वहीं इस मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि उनको ह्रदय से संबंधित बीमारी थी जिसका अटैक पहले भी उनको आ चुका है. अन्‍य तथ्यों को भी खंगालते हुए जांच चल रही है.
 

  • 5/5

जिला पंचायत में राजेंद्र सिंह यादव असिस्टेंट सीओ के पद पर तैनात थे. यह मूलतः इंदौर के रहने वाले थे और ढाई महीने से यहां तैनात थे. वह संस्कृति होटल के अंदर रुके हुए थे. 

Advertisement
Advertisement