Advertisement

Gujarat Local Body Elections: कुछ ही देर में शुरू होगी वोटिंग, CM रूपाणी व अमित शाह भी डालेंगे वोट

aajtak.in | अहमदाबाद | 21 फरवरी 2021, 8:13 AM IST

गुजरात में स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए आज 6 नगर निगमों अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, सूरत, भावनगर और जामनगर में मतदान होना है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात के सीएम विजय रूपाणी भी निकाय चुनाव में वोट डालने पहुचेंगे. इस बार के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी और AIMIM भी चुनावी मैदान में है.

प्रतीकात्मक चित्र

हाइलाइट्स

  • गुजरात में स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए मतदान
  • CM रूपाणी व अमित शाह भी डालेंगे वोट
  • बीजेपी, कांग्रेस, आप और AIMIM के बीच मुकाबला
  • 1,656 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील
7:47 AM (4 वर्ष पहले)

यहां हो रही आज वोटिंग

Posted by :- Varun Shailesh
अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, भावनगर, जामनगर 6 म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग के लिए सुबह से ही लम्बी लाइन लग चुकी है.
6:20 AM (4 वर्ष पहले)

कहां, किसके कितने उम्मीदवार

Posted by :- Ashish Mishra
AIMIM ने अकेले अहमदाबाद में अपने 21 उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. जबकि आम आदमी पार्टी ने 576 सीटों में से 470 उम्मीदवार को मैदान में उतारा है.
6:14 AM (4 वर्ष पहले)

निकाय चुनाव में इनके बीच है मुकाबला

Posted by :- Ashish Mishra
चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी और AIMIM भी मैदान में है. 6 नगर निगमों के 1,14,67,358 वोटर्स आज इन दलों के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
6:10 AM (4 वर्ष पहले)

स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए आज डाले जाएंगे वोट

Posted by :- Ashish Mishra
स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए आज सुबह करीब 7 बजे मतदान शुरू होगा. 6 नगर निगमों अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट, सूरत, जामनगर और भावनगर के कुल 576 वार्ड में वोट डाले जाएंगे.
Advertisement
6:03 AM (4 वर्ष पहले)

3,858 संवेदनशील और 1,656 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील

Posted by :- Ashish Mishra
6 नगर निगमों को मिलाकर कुल 11,477 मतदान केंद्र हैं, जिसमें से 3,858 संवेदनशील जबकि 1,656 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं. चुनाव के दौरान 13,946 ईवीएम मशीन का इस्तेमाल होगा.