डीडीएमए ने जो ग्रेडेड एक्शन प्लान तैयार किया है उसके मुताबिक लगातार दो दिन संक्रमण दर पांच फीसदी से ऊपर रहने की स्थिति में दिल्ली में कोविड खतरे के स्तर को बढ़ाकर चार कर दिया जाएगा और रेड अलर्ट घोषित किया जाएगा. कल दिल्ली में संक्रमण दर छह फीसदी से ज्यादा था. सात दिनों में कोविड के मामले राजधानी में कहां से कहां पहुच गए. 28 दिसंबर को कोविड के 496 नए मरीज आए थे. 29 दिसंबर को आंकड़ा 923 पर पहुंचा. 30 दिसंबर को 1313 हो गया. 31 दिसंबर को 1796, 1 जनवरी को 2716, दो जनवरी को 3194 और तीन जनवरी को 4099 नए केस. दिल्ली के ये आंकड़े इसलिए भी डरा रहे हैं क्योंकि यलो अलर्ट के बाद भी दिल्ली में संक्रमण तेजी से हुआ है. देखें ये खास रिपोर्ट.
According to the action plan prepared by the DDMA, in case of infection rate goes above five percent for two consecutive days, a red alert will be declared. Yesterday, the infection rate in Delhi was more than six percent. The deputy CM of Delhi Manish Sisodia has declared a weekend curfew in the capital. If the situation persists red alert might be announced in Delhi. Watch this special report.