एक हादसे ने शादी में जा रही पूरी फैमिली को कर दिया खत्म, 11 की गई जान, एकमात्र बचे बच्चे ने भी तोड़ा दम

हादसा कांकेर नेशनल हाइवे पर जगतरा के पास हुआ. बताया जा रहा है कि परिवार धमतरी के सोरम गांव से बोलेरो में सवार होकर शादी में शामिल होने के लिए मरकाटोला जा रहा था. लेकिन बीच में ही एक्सीडेंट हो गया. हादसे में मरने वालों में दो बच्चे और 5 महिलाएं भी शामिल हैं. 

Advertisement
छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसे में 11 की मौत छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसे में 11 की मौत

aajtak.in

  • बालोद,
  • 04 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

छत्तीसगढ़ में बुधवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां के बालोद में बोलेरो कार ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार 11 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 10 एक ही परिवार के थे. मरने वालों में एक डेढ़ साल का बच्चा भी शामिल है. ये सभी लोग शादी में शामिल होने जा रहे थे.  

Advertisement

हादसा कांकेर नेशनल हाइवे पर जगतरा के पास हुआ. बताया जा रहा है कि परिवार धमतरी के सोरम गांव से बोलेरो में सवार होकर शादी में शामिल होने के लिए मरकाटोला जा रहा था. लेकिन बीच में ही एक्सीडेंट हो गया. हादसे में मरने वालों में दो बच्चे और 5 महिलाएं भी शामिल हैं. 

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि बुधवार रात ये हादसा हुआ. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है. ये सभी लोग शादी में शामिल होने के लिए मरकाटोला जा रहे थे. टक्कर इतनी तेज थी कि 10 लोगों की मौत पर ही मौत हो गई. जबकि एक की अस्पताल के जाते वक्त जान चली गई. उन्होंने बताया कि सभी के शवों को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

उधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, अभी अभी सूचना मिली है कि बालोद के पुरूर और चारमा के बीच बालोदगहन के पास शादी कार्यक्रम में जा रही बोलेरो और ट्रक के बीच भिड़ंत में 10 लोगों की मौत हो गई है और बच्ची की स्थिति गंभीर है. ईश्वर दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे. घायल बच्ची के स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. 
 
हादसे में इन लोगों की गई जान
केशव साहू (34), डोमेश ध्रुव  (19), टोमिन साहू (33), संध्या साहू (24), रमा साहू (20), शैलेंद्र साहू  (22), लक्ष्मी साहू (45), धरमराज साहू (55), उषा साहू  (52), योग्यांश साहू  (3), ईशान साहू डेढ़ साल.

(इनपुट- किशोर साहू)
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement