खाद के लिए किसान परेशान (Farmers upset for fertilizer in Bihar) हो रहे हैं. Kisano को समय से खाद नहीं मिल पा रही है. खाद के लिए Shops पर लंबी लंबी कतारें लगती हैं, लेकिन सभी को खाद नहीं मिल पाती. छपरा के मढ़ौरा में खाद को लेकर किसानों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जानकारी के मुताबिक खाद वितरण में हो रही तथाकथित अनियमितता को लेकर किसानों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. खाद में गड़बड़ी की बात को लेकर किसानों के बीच मारपीट होने लगी. मारपीट देखकर दुकानदार दुकान बंद कर भाग गया, अब ये Video जमकर Viral है.