महिला से अवैध संबंध के लिए 3 बच्चों के पिता ने पत्नी को दी ये खौफनाक सजा और फिर...

बिहार के बांका में अवैध संबंध को लेकर पत्नी को रोकना और टोकना एक शख्स को इस कदर नागवार गुजरा की उसने पत्नी की हत्या कर दी. अब आरोपी अपने तीन बच्चों के साथ फरार है.

Advertisement
पति ने कर दी पत्नी की हत्या पति ने कर दी पत्नी की हत्या

सुजीत झा

  • बांका,
  • 04 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST
  • बांका में अवैध संबंध से टोकने पर पत्नी की हत्या
  • पत्नी को फंदे से लटकाकर आरोपी बच्चों संग हुआ फरार

बिहार के बांका में अवैध संबंध के चक्कर में एक शख्स ने पत्नी की हत्या कर दी क्योंकि वो उसके रास्ते का रोड़ा  बन रही थी. मामला सदर थाना क्षेत्र के ललमटिया गांव का है जहां तीन बच्चों के पिता का एक महिला से अवैध संबंध था. पत्नी की हत्या के बाद आरोपी बच्चे के साथ फरार है.

दरअसल ललमटिया के सुईया बाजार की रहने वाली शबाना की शादी पांच साल पहले इश्तेयाक नाम के शख्स से हुई थी जिससे उसको तीन बच्चे भी हुए. उसके बाद इश्तेयाक का किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध हो गया. ये बात शबाना को नागवार गुजरी और इसको लेकर आए दिन पति से उसका झगड़ा होने लगा.

Advertisement

शबाना अपने पति को उस महिला से दूर रहने के लिए कहती थी जिसके बाद इश्तेयाक मारपीट कर उसे चुप करा देता था. इसके बाद पंचायत बैठी और इश्तेयाक ने वादा किया कि वो दूसरी महिला से संबंध नहीं रखेगा.

पंचायत के आदेश के बाद इश्तेयाक कुछ दिन तक शांत रहा और उसने दोबारा अपनी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी. पंचायत के मुखिया ने झगड़े को शांत कराया और दोनों को साथ रहने की चेतावनी दी. लेकिन इश्तेयाक अब शबाना के टोकने से तंग आकर खौफनाक फैसला कर चुका था. 

इश्तेयाक ने गुरुवार को शबाना की हत्या कर दी और उसकी लाश को फंदे से लटका दिया और मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद शबाना की मां कोलकाता से बांका पहुंची.

घटना के बाद आरोपी इश्तेयाक के साथ तीनों बच्चे भी गायब है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया और उसे परिजनों को सौंप दिया है. इस हत्याकांड में पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है. 

Advertisement

पुलिस को पता चला है कि इश्तेयाक का एक महिला से अवैध संबंध था, जिसकी वजह से वो अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था. लेकिन हत्या के मामले को लेकर पुलिस सस्पेंस में है और मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement