20 हजार रुपये में खरीदे Redmi का बेस्ट मोबाइल, जानें कैसे ले सकते हैं आप

Impact Feature

Redmi Note Pro Series प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैकेट में एक नए बादशाह के साथ मार्केट में दस्तक दे रही है.

Advertisement
20 हजार रुपये में खरीदे Redmi का बेस्ट मोबाइल, जानें कैसे ले सकते हैं आप 20 हजार रुपये में खरीदे Redmi का बेस्ट मोबाइल, जानें कैसे ले सकते हैं आप

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST
  • Redmi ने मोबाइल कैटिगरी में नंबर-1 बने रहने का नायाब तरीका ढूंढ लिया है
  • नया Redmi Note 11 Pro सीरीज में बड़ी 6.67 FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है.
  • Redmi Note 11 Pro गेम चेंजर होगा।

Redmi ने मोबाइल कैटिगरी में नंबर-1 बने रहने का नायाब तरीका ढूंढ लिया है.  Redmi Note Pro Series प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैकेट में एक नए बादशाह के साथ मार्केट में दस्तक दे रही है.

नया Redmi Note 11 Pro सीरीज में बड़ी 6.67 FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है. इसके साथ ही, स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1200nits पीक ब्राइटनेस भी. इसका डिस्प्ले DCI-P3 कलर गेमट को सपोर्ट करता है. इसका टच सेंपलिंग रेट 360Hz का है. स्क्रीन सेफ रहे इसके लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मिलता है. मतलब आपके फोन की स्क्रीन के डैमेज होने का रिस्क न के बराबर!

Advertisement

इसमें 108MP प्रो ग्रेड कैमरा द्वारा हेडलाइन किया गया क्वाड कैमरा सेटअप भी है। इस तरह के कैमरा स्पेक्स के साथ, Redmi Note 11 Pro गेम चेंजर होगा।

इसमें 108 मेगापिक्सल Pro Grade Camera के साथ क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है. कैमरे में ऐसी नायाब खूबी Redmi Note 11 Pro को गेमचेंजर बना देती है.

इस तरह की खूबियां यह बता रही हैं कि Redmi मिड रेंज स्मार्टफोन की दुनिया में अव्वल बना रहेगा.

खूबियां भी बेस्ट और कीमत भी बेस्ट, यही पहचान है Redmi Note Series की. Redmi Note 11 Pro Series की लॉन्चिंग के साथ, आपके पास इंडियन टेक स्पेस में इस अद्भुत बदलाव का हिस्सा बनने का सुनहरा मौका है.

Redmi Note 11 Pro - कीमत 17,999 ₹ से शुरू

Redmi Note 11 Pro+ 5G - कीमत 19,999 ₹ से शुरू

Advertisement

mi.com|Amazon.in|Mi Home|Retail Outlets पर उपलब्ध

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement