हाऊ टू बी एन एंटरप्रेन्योर के सत्र में फाइव इजी स्टेप्स टू सक्सेज सत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जीएम राजीव कुमार, गौरव राणा
(कैलिप्सो के संस्थापक), कपिल कर्दा (सह-संस्थापक और सीटीओ, इंजीनियर मास्टर सॉल्यूशंस), अक्षय चौहान ( महाकाल स्टोर्स के संस्थापक), गौरव राणा ( कैलिप्सो के संस्थापक) और आरती अग्रवाल (एनेक्जी टेक्नोलॉजी की संस्थापक) शिरकत कर रही हैं. इस दौरान गौरव राणा (जो ट्रेन में मालिश कराने की सुविधा के कर्ताधर्ता हैं) ने कहा कि जो विमान में यात्रा करते हैं उनको कई सुविधा मिलती है. हमने सोचा ट्रेन में यात्रा करने वालों को मालिश की सुविधा क्यों न मिले. अक्षय चौहान ने कहा कि पैसा हर चीज में मायने नहीं रखता. कुछ बड़ा करने का जज्बा होना चाहिए. सोचने से बिजनेस नहीं होता. उसके लिए पूरी तैयारी करनी होती है. बिना सोचे समझे कभी भी बिजनेस न शुरू करें. कैसे किस चीज को लागू कर रहे हैं ये मायने रखता है. केवल और केवल तरीके अलग होने चाहिए.