Bigg Boss 15 की ट्रॉफी छोड़ पैसों का ब्रीफकेस लेकर शो से निकला ये कंटेस्टेंट, जानें कौन?

निशांत भट्ट ने सबसे पहले बिग बॉस ओटीटी में अपने शातिर गेम से लोगों को एंटरटेन किया था. मगर वो शो जीत नहीं पाए थे. निशांत फर्स्ट रनरअप रहे थे. बीबी 15 में निशांत को एंट्री मिली, वो टॉप 6 में शामिल हैं. निशांत ने दर्शकों को बीते महीनों में काफी एंटरटेन किया. देखना होगा बीबी ट्रॉफी निशांत के पास आती है या नहीं.

Advertisement
बीबी कंटेस्टेंट्स बीबी कंटेस्टेंट्स

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • निशांत का शातिर गेम फैंस को पसंद
  • पेशे से कोरियोग्राफर हैं निशांत

अगर आप बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट निशांत भट्ट के फैन हैं और चाहते हैं कि बीबी15 की ट्रॉफी वो ही उठाएं, तो आपको हमारी ये खबर सुनकर शॉक लग सकता है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि निशांत भट्ट ने बीबी ट्रॉफी को छोड़ पैसों का ब्रीफकेस लेकर शो से बाहर निकलने का फैसला किया.

क्या निशांत ने बिग बॉस से ब्रीफकेस लेकर किया वॉकआउट?

Advertisement

जी हां, आपको भरोसा नहीं होगा, लेकिन बिग बॉस फैनक्लब पर निशांत को लेकर ये खबर आग की तरह फैल रही है. दावा है कि निशांत को टॉप-5 में जगह तो मिल गई थी. इसके बाद टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को पैसों का ब्रीफकेस लेकर शो से बाहर जाने का ऑप्शन दिया गया. ये मौका निशांत ने लिया. उन्होंने शो की ट्रॉफी छोड़ ब्रीफकेस लिया.

Shah Rukh Khan के 'मन्नत' से कम नहीं Nawazuddin Siddiqui का आलीशान बंगला 'नवाब', तस्वीरें देख कहेंगे Wow
 

अपसेट हुए निशांत के फैंस

निशांत के जो फैंस उनके बिग बॉस का विनर बनने का सपना देख रहे थे, उनकी जीत की दुआ मांग रहे थे, उनके लिए ये खबर बेहद निराशाजनक है. लेकिन अभी भी पूरी तरह से उम्मीद मत हारिए. जरूरी नहीं फैनक्लब के सारे दावे सही निकले. ये खबर गलत भी निकल सकती है. इसलिए परेशान होने की बजाय दुआ करें कि निशांत शो जीते.

Advertisement

Bigg Boss विनर बनने से फिर चूकीं Rashmi Desai, टॉप-5 में नहीं मिली जगह! ऐसी है चर्चा
 

निशांत भट्ट ने सबसे पहले बिग बॉस ओटीटी में अपने शातिर गेम से लोगों को एंटरटेन किया था. मगर वो शो जीत नहीं पाए थे. निशांत फर्स्ट रनरअप रहे थे. बीबी 15 में निशांत को एंट्री मिली, वो टॉप 6 में शामिल हैं. निशांत ने दर्शकों को बीते महीनों में काफी एंटरटेन किया. देखना होगा बीबी ट्रॉफी निशांत के पास आती है या नहीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement