सनाया इरानी का पति संग बर्थडे सेलिब्रेशन, लिपकिस करते हुए फोटो वायरल

फोटोज शेयर करते हुए मोहित ने लिखा- हैप्पी बर्थडे माय बेबी. इससे ज्यादा और कुछ नहीं चाहिए कि मैं तुम्हारे साथ तुम्हारे 100 बर्थडे सेलिब्रेट करूं. आज के दिन मैं इस दुनिया में आपको लाने के लिए और मुझे इतना अच्छा तोहफा देने के लिए अंकल और आंटी को धन्यवाद देना चाहता हूं.

Advertisement
सनाया इरानी सनाया इरानी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

टीवी एक्ट्रेस सनाया इरानी ने 17 सिंतबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. उन्होंने अपने पति मोहित सहगल संग बर्थडे मनाया. मोहित सहगल ने सनाया संग बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इसी के साथ मोहित सहगल ने प्त्नी सनाया के लिए एक लव नोट भी लिखा.

मोहित ने लिखा स्पेशल नोट
फोटोज में सनाया और मोहित लिपकिस करते नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री साथ में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. सनाया ने क्वीन डिजाइन का केक कट किया. 

Advertisement

फोटोज शेयर करते हुए मोहित ने लिखा- हैप्पी बर्थडे माय बेबी. इससे ज्यादा और कुछ नहीं चाहिए कि मैं तुम्हारे साथ तुम्हारे 100 बर्थडे सेलिब्रेट करूं. आज के दिन मैं इस दुनिया में आपको लाने के लिए और मुझे इतना अच्छा तोहफा देने के लिए अंकल और आंटी को धन्यवाद देना चाहता हूं.  मेरे पापा को थैंक्यू कि उन्होंने मुझे मुंबई आने की परमिशन दी. अगर ऐसा नहीं हुआ होता, तो मैं आपसे कभी नहीं मिल पाता. मैं खुशनसीब हूं. मेरे जीवन का प्यार होने के लिए धन्यवाद, मेरी पत्नी, मेरे दोस्त, मेरी आत्मा, मेरी को-एक्टर और अब मेरी हेयर स्टाइलिस्ट भी. आने वाले सालों में बेबी आपको खुशी और अच्छा काम मिले. मई 2021 वैसा हो जैसा कि आप चाहते हो. हैप्पी बर्थडे, लव यू हमेशा 😘😘😘❤️❤️


मालूम हो कि मोहित सहगल और सनाया इरानी शो मिले जब हम तुम में साथ थे. इस शो में दोनों को काफी पसंद किया गया था. दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी कर ली. दोनों अब खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.

Advertisement

वर्कफ्रंट पर, मोहित सहगल एकता कपूर के शो नागिन 5 में नजर आ रहे हैं. इस शो में वो नाग के रोल में हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement