केपटाउन में राहुल वैद्य का दिखा स्वैग, गर्लफ्रेंड दिशा परमार ने बताया 'हॉटी'

बिग बॉस 14 के रनर-उप राहुल वैद्य सबसे स्टाइलिश टीवी हस्तियों में से हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. राहुल, खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट में से एक हैं. इस सीजन के शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हो रही है. राहुल ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसपर उनकी गर्लफ्रेंड दिशा परमार ने कॉमेंट किया है.

Advertisement
राहुल वैद्य-दिशा परमार राहुल वैद्य-दिशा परमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 27 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

बिग बॉस 14 के रनर-उप राहुल वैद्य सबसे स्टाइलिश टीवी हस्तियों में से हैं. सिंगर बिग बॉस में अपने फैशन सेंस और शानदार आउटफिट के लिए मशहूर हुए थे. अपने स्टाइल स्टेटमेंट की वजह से सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. राहुल स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट में से एक हैं. इस सीजन के शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हो रही है और शो के सभी कंटेस्टेंट्स शूटिंग के लिए वहां पहुंचे हैं. सभी कंटेस्टेंट वहां से खूबसूरत तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. अब राहुल ने भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे काफी हैंडसम लग रहे हैं. 

Advertisement

तस्वीरों में दिखा राहुल का हैंडसम लुक 
राहुल ने ये फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वे काफी गुड लुकिंग लग रहे हैं. उन्होंने ऑरेंज और ब्लैक कलर की स्वेटशर्ट और जॉगर्स को टीम उप किया है. उन्होंने इस लुक को ऑरेंज शेड्स और व्हाइट स्पोर्ट्स के साथ मैच किया है. तस्वीरों को शेयर करते हुए सिंगर ने कैप्शन में लिखा, "उन्हें अपने सपने मत बताओ..उन्हें रिजल्ट दिखाओ." अब तस्वीरों को देख उनकी लेडीलव दिशा परमार ने कॉमेंट किया है. दिशा ने उन्हें 'हॉटी' बताया है.

उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं और उनके फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं. एक उनकी फैन कॉमेंट करते हुए लिखती हैं, "आखिर इतना क्यूट कौन हो सकता है, राहुल आई लव यू." दूसरे यूजर ने लिखा, "राहुल आप बेहद हैंडसम लग रहे हैं." इसके अलावा अन्य यूजर ने हार्ट इमोटिकॉन बनाए हैं.  

Advertisement

बालिका वधू की आनंदी का गॉर्जियस फोटोशूट, देखें फोटोज

रश्मि संग प्रोजेक्ट पर राहुल ने कही ये बात 
आपको बता दें सिंगर राहुल वैद्य एक्ट्रेस रश्मि देसाई संग एक प्रोजेक्ट में साथ दिखाई देने वाले हैं. राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री शानदार नजर आई. आजतक से एक्सक्लुसिव बातचीत की राहुल ने बताया था कि “वो म्यूजिक वीडियो नहीं है, वो मेरा इंस्टाग्राम पर एक कवर है, जिसे मैंने री-क्रिएट किया है, एक कवर है वो, पुराने गाने को री-क्रिएट किया है. एक्चुअल में ये “किन्ना सोना” गाना है जिसे मैंने री-क्रिएट किया है, बहुत ही खुबसूरत है ये वीडियो.”

डांस दीवाने 3 से गायब माधुरी, शो को जज करेंगे सोनू सूद-नोरा फतेही, देखें वीडियो

राहुल वैद्य जो जीता वही सुपरस्टार, संगीत का महा मुकाबला और बिग बॉस 14 सहित कई रियलिटी शो का हिस्सा रह चुके हैं. आपको बता दें, वे दिशा परमार के साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं, जिसे उनके फैंस ने काफी प्यार दिया. सभी जानते हैं कि बिग बॉस 14 के दौरान अली गोनी और जैस्मिन भसीन का प्यार किसी से छिपा नहीं था. ऐसे में राहुल वैद्य ने भी 'जैसली' के प्यार को रिस्पेक्ट दी और एक शानदार गाना भी बना डाला. अब ये गाना लॉन्च भी होने जा रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement