राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी बेहद ग्रैंड रही थी. 3 दिन तक कपल की शादी का फंक्शन चला था. इस आलीशान शादी में टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री के नामी सितारों ने शिरकत की थी. कपल की शादी को 1 हफ्ता हो गया है. जिसे दोनों ने मिलकर सेलिब्रेट किया है.
राहुल-दिशा की शादी को 1 हफ्ता
दिशा परमार और राहुल वैद्य शादी के बाद हर पल को खूबसूरत बनाना चाहते हैं. ऐसे में वे एक भी पल को मिस किए बिना इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं. दिशा की करीबी दोस्त ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कपल शादी को 1 हफ्ता पूरा होने के मौके को सेलिब्रेट कर रहा है. वीडियो में राहुल और दिशा साथ में केक काट रहे हैं. राहुल की एक्साइटमेंट देखते ही बनती हैं. वे गाना गा रहे हैं. राहुल और दिशा वीडियो में परफेक्ट कपल लग रहे हैं.
व्हाइट टैंक टॉप में सुहाना खान की गॉर्जियस फोटोज, पापा शाहरुख ने किया रिएक्ट
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वे दोनों एक साथ कितने खुश हैं और हैप्पी मैरिड लाइफ को जी रहे हैं. दिशा के चेहरे पर मैरिटल ग्लो साफ झलक रहा है. इस सेलिब्रेशन का हिस्सा राहुल के परिवारवालों समेत उनके दोस्त भी हैं. राहुल और दिशा की शादी के साथ प्री वेडिंग फंक्शन को भी धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया था. कपल के रिसेप्शन में टीवी के नामी सितारे नजर आए थे.
फ्लोरल लहंगे में छाईं सारा अली खान, बुआ सबा ने बताया असली ब्यूटी, Photos
इनमें ज्यादातर मेहमान बिग बॉस हाउस और खतरों के खिलाड़ी 11 से थे. राहुल और दिशा की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है. शादी के दिन दिशा लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. राहुल और दिशा का रिलेशन बिग बॉस 14 में पब्लिक हुआ था. कपल की लव स्टोरी में बिग बॉस हाउस अहम हिस्सा है.
aajtak.in