GF दिव्या को उदास देख वरुण ने बरसाया प्यार, रोमांटिक फोटो शेयर कर लिखा- हस्ती रहे तू हस्ती रहे

वरुण ने दिव्या संग अपनी रोमांटिक डेट की एक थ्रोबैक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. फोटो में दिव्या और वरुण एक दूसरे संग काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक दूसरे के लिए दोनों का प्यार साफ दिखाई दे रहा है.

Advertisement
वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST
  • दिव्या बीबी ओटीटी की कंटेस्टेंट है
  • वरुण दिव्या के बॉयफ्रेंड है
  • वरुण ने दिव्या के लिए स्पेशल नोट लिखा है

बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल शुरुआत से ही चर्चा में बनी हुई हैं. पहले हफ्ते में जहां दिव्या सभी घरवालों की फेवरेट बनी हुई थीं, तो संडे वार एपिसोड के बाद वो सभी कंटेस्टेंट्स के निशाने पर आ गई हैं. दिव्या के बारे में करण जौहर के नेगेटिव फीडबैक के बाद सभी घरवालों ने उनसे दूरियां बना ली हैं. दिव्या घर में काफी अकेली पड़ गई हैं. 

Advertisement

वरुण ने GF दिव्या पर बरसाया प्यार
करण जौहर की डांट के बाद से ही दिव्या शो में काफी उदास नजर आ रही हैं. उनसे ज्यादातर घरवाले बात नहीं कर रहे हैं, जिसकी वजह से वो काफी दुखी भी लग रही हैं. वहीं इसी बीच अपनी गर्लफ्रेंड को उदास देखकर वरुण सूद ने दिव्या संग एक खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए उनपर अपना प्यार लुटाया है. 

वरुण ने दिव्या संग अपनी रोमांटिक डेट की एक थ्रोबैक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. फोटो में दिव्या और वरुण एक दूसरे संग काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक दूसरे के लिए दोनों का प्यार साफ दिखाई दे रहा है. वरुण ने फोटो के साथ अपनी लेडी लव दिव्या के लिए एक लविंग नोट भी लिखा है. वरुण ने लिखा, "हस्ती रहे तू हस्ती रहे. हया की लाली खिलती रहे."

Advertisement

Afghanistan crisis: अफगानिस्तान में जन्मीं बिग बॉस फेम अर्शी खान, तालिबान का कहर देख सहमीं

पाकिस्तानी झंडे संग एक्ट्रेस की तस्वीर, लोग करने लगे ब्रा के कलर पर बहस, मेहविश ने कहा- ये शर्मनाक 

दिव्या को डांटने पर करण से नाराज हुए फैंस

शो के सबसे पहले संडे का वार एपिसोड में करण जौहर ने सबसे ज्यादा दिव्या की क्लास लगाई. शो की बेइज्जती करने पर करण ने दिव्या को घर से जाने तक के लिए कह दिया. इसके अलावा शमिता की बुराई करने के लिए भी करण दिव्या पर भड़कते हुए नजर आए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर करण को काफी ट्रोल किया गया और उन्हें यूजर्स ने बायस्ड बताया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement