बिग बॉस को मिल गए टॉप 3 कंटेस्टेंट, फिनाले की रात शॉकिंग एविक्शन!

अब फिनाले में तमाम फैन्स को बड़ा झटका लगने वाला है. सबसे बड़ा सीन पलट दिया गया है. खबर है कि ट्रॉफी जीतने की रेस से अली गोनी बाहर हो गए हैं.

Advertisement
अली गोनी अली गोनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

बिग बॉस सीजन 14 में कई बार सीन पलटा गया है. कई नाटकीय मोड़ देखने को मिले हैं. इन ट्विस्ट एंड टर्नस की वजह से देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो दर्शकों का लगातार मनोरंजन करता रहा. लेकिन अब फिनाले में तमाम फैन्स को बड़ा झटका लगने वाला है. सबसे बड़ा सीन पलट दिया गया है. ट्रॉफी जीतने की रेस से अली गोनी बाहर हो गए हैं.

Advertisement

बिग बॉस का सबसे बड़ा एविक्शन

 कम वोट्स की वजह से अली गोनी को बाहर कर दिया गया है. उनका ये शानदार सफर ट्रॉफी के इतने करीब आने के बाद खत्म हो चुका है. वहीं राखी सावंत ने भी मेकर्स द्वारा 14 लाख रुपये लेकर खुद को इस रेस से बाहर कर लिया है. वे भी अब ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हैं. ऐसे में सीजन 14 के टॉप 3 कंटेस्टेंट हैं- राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली. अब जब से ये खबर वायरल हुई है, कई फैन्स का दिल टूटा है. कोई भी अली गोनी को एविक्ट होता हुआ नहीं देख रहा था, वहीं राखी का भी ट्रॉफी को छोड़ मेकर्स की डील मानना कई को हैरान कर गया है. निक्की तंबोली का भी इस रेस में आगे निकल टॉप 3 में जगह बनाना कई को हजम नहीं हो रहा है.

Advertisement
 

कौन हैं टॉप 3 कंटेस्टेंट?

 ये एविक्शन सीजन 14 का सबसे बड़ा ट्विस्ट माना जा रहा है. दो मजबूत कंटेस्टेंट का यूं गेम से बाहर होना हैरान भी करता है और इस जीतने की इस रेस को और ज्यादा रोमांचक भी बनाता है. वैसे राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक को लेकर तो पहले से कहा जा रहा था कि वे टॉप 3 में जगह बना लेंगे,लेकिन निक्की तंबोली को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं था. उन्होंने शो में वापसी जरूर की थी, लेकिन उन पर लगातार सवाल खड़े किए गए.

अब अगर फिनाले से ठीक पहले निक्की के प्रति दर्शकों का ट्रेंड बदला है, तो ये एक्ट्रेस के लिए अपने आप में बहुत बड़ी जीत होने वाली है. वैसे टॉप 3 जरूर मिल गए हैं, लेकिन जीतना सिर्फ एक को ही है, ऐसे में उस मोमेंट का इंतजार तमाम फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement