नेशनल टीवी पर दुल्हन बनेंगी अर्शी खान, स्वयंवर शो के लिए मांगे इतने करोड़

फैंस अर्शी खान को एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं. अर्शी सीजन 14 में बिग बॉस का फिर से हिस्सा बनीं. शो को अर्शी ने ढेर सारा मसालेदार कंटेंट भी दिया. अर्शी खान को शो में काफी पसंद किया गया. हालांकि उनकी कुछ हरकतों की वजह से बवाल भी मचा, वे सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुईं.

Advertisement
अर्शी खान अर्शी खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST
  • नेशनल टीवी पर शादी करेंगी अर्शी खान
  • दूल्हा ढूंढने के लिए अर्शी ने मांगी सलमान खान की मदद
  • अर्शी को बिग बॉस ने दिया फेम

बिग बॉस का हिस्सा बन लाइमलाइट में आईं अर्शी खान जल्द नेशनल टेलीविजन पर स्वयंवर रचाएंगी. अर्शी खान टीवी शो आएंगे तेरे सजना में अपने लिए दूल्हे की तलाश करेंगी. खबर है कि इस शो का हिस्सा बनने के लिए अर्शी खान भारी भरकम अमाउंट ले रही हैं.

स्वयंवर शो के लिए कितना चार्ज कर रहीं अर्शी खान?
स्पॉटबॉय ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया है कि अर्शी ने स्वंयवर शो के लिए 7 करोड़ फीस मांगी है. ये शो अगस्त में लॉन्च हो सकता है. अर्शी खान अपने मूड स्विंग्स और बेबाक नेचर के लिए पॉपुलर हैं. मेकर्स शो में अर्शी को किसी भी हाल में लेना चाहते थे. अर्शी अपनी पर्सनैलिटी के चलते इस स्वयंवर शो को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाने का दम रखती हैं. लोगों ने अर्शी को बिग बॉस में पसंद किया था. इसलिए मेकर्स अर्शी को स्वयंवर शो के लिए 7 करोड़ देने पर मान गए. 

Advertisement

सलमान की राखी बहन का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, 40 kg वजन घटाने के बाद लिया न्यू हेयरकट
 

फैंस अर्शी खान को एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं. अर्शी सीजन 14 में बिग बॉस का फिर से हिस्सा बनीं. शो को अर्शी ने ढेर सारा मसालेदार कंटेंट भी दिया. अर्शी खान को शो में काफी पसंद किया गया. हालांकि उनकी कुछ हरकतों की वजह से बवाल भी मचा, वे सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुईं. लेकिन इन सबसे शो को टीआरपी में फायदा जरूर हुआ. अर्शी ने शो को एंटरटेनिंग बनाने के लिए ढेर सारा योगदान दिया, चाहे उसके लिए बेवजह की लड़ाईयां ही क्यों ना की हो.

'उम्र के हिसाब से चलो मैडम', शॉर्ट्स पहन गुलजार से मिलने पर ट्रोल हुईं नीना गुप्ता
 

पिछले दिनों IANS से बातचीत में अर्शी खान ने कहा था सलमान खान ही उनके लिए सही लड़के की तलाश कर सकते हैं. उन्होंने अपने लिए दूल्हा ढूंढने के लिए सलमान खान की मदद मांगी है. अर्शी ने कहा था कि अब वे सेटल होना चाहती हैं. वे अरेंज मैरिज करना चाहती हैं. खैर, अब देखना होगा कि अर्शी को शो में उनका जीवनसाथी मिलता है या नहीं. अर्शी से पहले राखी सावंत, राहुल महाजन, रतन राजपूत का स्वयंवर हो चुका है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement