Bigg Boss OTT: अभिषेक मल्हान VS एल्विश यादव, पैसे-शोहरत में कौन आगे, किसके ज्यादा फॉलोअर्स?

अभिषेक मल्हान ने बिग बॉस हाउस पर पहले दिन से राज किया हुआ है. लेकिन घमंड और ओवरकॉन्फिडेंस उनके सिर चढ़कर ऐसा बोला कि उनकी निगेटिव इमेज बनती दिख रही है. अभिषेक के डाउन होने पर एल्विश की जीत के ज्यादा आसार बनते दिख रहे हैं. जानते हैं सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग में कौन किसके आगे है.

Advertisement
एल्विश यादव-अभिषेक मल्हान एल्विश यादव-अभिषेक मल्हान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

बस 6 दिन का और इंतजार, फिर बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर का नाम अनाउंस हो जाएगा. कंटेस्टेंट्स ने अपनी कमर कस ली है. आखिरी हफ्ते में हर कोई जी जान से खेलने की कोशिश में है. टॉप 5 खिलाड़ियों में अभिषेक मल्हान, पूजा भट्ट, मनीषा रानी, एल्विश यादव, जिया शंकर, बेबिका शामिल हैं.

सोशल मीडिया ट्रेंड को फॉलो करें तो जीतने के चांस अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के लगते हैं. यूट्यूबर्स के बीच फाइनल के लिए जंग होती दिख रही है. दोनों में से ट्रॉफी किसके नाम होगी, फिलहाल कहना मुश्किल है. उससे पहले दोनों के स्टारडम और फैंडम का ब्यौरा ले लेते हैं.

Advertisement

अभिषेक को फैंडम का घमंड

बीते वीकेंड का वार में सलमान खान ने अभिषेक मल्हान की फैंडम चमकाने पर क्लास लगाई थी. अभिषेक ने सोशल मीडिया फॉलोइंग पर घमंड दिखाते हुए कहा था कि वो ही शो के विनर बनेंगे. तो हमने सोचा क्यों ना अभिषेक के इस हाई-फाई फैंडम को आंका जाए. इसकी तुलना दूसरे यूट्यूबर एल्विश यादव से की जाए. फिर साफ होगा कौन कितने पानी में है.

अभिषेक-एल्विश....किसमें कितना है दम?
अभिषेक मल्हान के इंस्टा पर 4.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं एल्विश के 11.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इंस्टा फैंडम में तो एल्विश के सामने अभिषेक कहीं टिकते नहीं दिखते हैं. एल्विश के यूट्यूब पर करीबन 17 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, वहीं फेसबुक पर 4.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. दूसरी तरफ, फुकरा इंसान के यूट्यूब पर 7.42 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. अभिषेक यूट्यूब पर 3 और चैनल चलाते हैं. जो हैं फुकरा इंसान लाइव (2.18 मिलियन सब्सक्राइबर्स), मल्हान रिकॉर्ड्स (292K सब्सक्राइबर्स), फुकरा इंसान शॉर्ट्स (527K सब्सक्राइबर्स). अभिषेक की मां और भाई भी व्लॉगर हैं.  मां डिंपल मल्हान के 2.37 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और भाई निश्यच ट्रिगर्ड इंसान नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं. उनके 19.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

Advertisement

उम्र में अभिषेक से छोटे एल्विश फैन फॉलोइंग के मामले में फुकरा इंसान पर भारी पड़ते दिख रहे हैं. देखना होगा बीबी फिनाले रिजल्ट में इस फासले का कितना असर दिखेगा.

किसकी नेटवर्थ कितनी?

अभिषेक मल्हान अपने चैनल से हर महीने 10 से 12 लाख रुपये कमाते हैं. वो म्यूजिशियन भी हैं. उनकी नेटवर्थ 2 करोड़ रुपये है. वहीं एल्विश व्लॉगिंग के साथ अपना क्लोदिंग ब्रांड भी चलाते हैं. उनकी नेटवर्थ 2 करोड़ रुपये बताई जाती है. उनके पास लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है.


कौन जीतेगा बीबी ओटीटी?
अभिषेक मल्हान यानी फुकरा इंसान के क्या ही कहने. पहले दिन से उन्होंने बिग बॉस हाउस पर राज किया हुआ है. लेकिन कहते हैं सक्सेस को भुनाने की समझदारी हर किसी में नहीं होती. अभिषेक में भी नहीं थी. तभी तो फिनाले से पहले उनका गेम प्लान फीका पड़ गया. घमंड और ओवरकॉन्फिडेंस उनके सिर चढ़कर ऐसा बोला कि सोशल मीडिया पर उनकी निगेटिव इमेज बनती दिख रही है.

इसका फायदा एल्विश यादव को मिल रहा है. दोनों यूट्यबर्स के बीच कॉम्पिटिशन तगड़ा है. एल्विश ने बीबी हाउस में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी थी. अगर वो गेम जीतते हैं तो यकीनन इतिहास रचेंगे. एल्विश और अभिषेक में से आप किसकी जीत को सपोर्ट करते हैं, हमें जरूर बताएं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement