बिग बॉस 14 में वाइल्ड कार्ड एंट्री, वीकेंड का वार में कविता कौशिक-नैना सिंह आएंगी नजर

कलर्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- कविता कौशिश और नैना सिंह आ रही हैं बिग बॉस के घर में पलटने इस गेम का पूरा सीन. देखिए कहानी में आए इस नए ट्विस्ट को वीकेंड का वार पर. #BB14 #BiggBoss #BiggBoss2020 #BiggBoss14

Advertisement
कविता कौशिक और नैना सिंह कविता कौशिक और नैना सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

बिग बॉस 14 में अब नया ट्विस्ट आने वाला है. शो में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है. एक्ट्रेस कविता कौशिक और नैना सिंह शो में नजर आएंगे. कलर्स ने दोनों एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस का प्रोमो वीडियो शेयर कर दिया है. वीकेंड के वार में सलमान खान दोनों को इंट्रोड्यूस करेंगे.

बिग बॉस में कविता-नैना 

 कलर्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- कविता कौशिश और नैना सिंह आ रही हैं बिग बॉस के घर में पलटने इस गेम का पूरा सीन. देखिए कहानी में आए इस नए ट्विस्ट को वीकेंड का वार पर. #BB14 #BiggBoss #BiggBoss2020 #BiggBoss14. प्रोमो में दोनों बाबूजी जरा धीरे चलो बिजली खड़ी और लैला मैं लैला गाने पर डांस करती दिखीं. शो में कविता और नैना क्या धमाल मचाती हैं ये देखना दिलचस्प होगा.

Advertisement

शो में कविता कौशिश एजाज खान से भी सवाल करेंगी. वो एजाज से पूछेंगी कि घर में सभी लोग उनका मजाक क्यों बना रहे हैं. 


देखें: आजतक LIVE TV

निक्की के सामने आएगी जान की सच्चाई

वहीं दूसरी ओर इस बार के वीकेंड के वार में सलमान खान निक्की के सामने जान की दोस्ती की सच्चाई लेकर आएंगे. सलमान खान ने जान कुमार की दोस्ती पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सलमान निक्की को बताते हैं कि जो जान तीन हफ्तों से दोस्ती का दावा कर रहा है, उसने ही निक्की को कप्तान नहीं बनने दिया था.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement