बिग बॉस 14: डांसिंग-सिंगिंग के बाद मिमिक्री, फुलऑन एंटरटेन कर रहे राहुल वैद्य

बाथरूम में एजाज खान के सामने राहुल ने घर के कुछ लोगों की मिमिक्री की. और एजाज खान को पहचानने के लिए कहते हैं कि वो किसकी मिमिक्री कर रहे हैं.

Advertisement
राहुल वैद्य राहुल वैद्य

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

बीते दो दिनों से सिंगर राहुल वैद्य बिग बॉस 14 के घर के अंदर काफी फनी और एंटरटेनिंग एक्टिविटी करते नजर आ रहे हैं. वो कभी अजीब सा डांस कर हंसाते हैं. तो कभी सिर पर जूते मार गौहर को इम्प्रेस करने की कोशिश करते दिखते हैं. बुधवार के एपिसोड में राहुल वैद्य ने काफी एंटरटेन किया. उन्होंने घर के सभी मेंबर्स की मिमिक्री की. टावल पहनकर डांस किया. 

Advertisement

राहुल ने की मिमिक्री
बाथरूम में एजाज खान के सामने राहुल ने घर के कुछ लोगों की मिमिक्री की. और एजाज खान को पहचानने के लिए कहते हैं कि वो किसकी मिमिक्री कर रहे हैं.

राहुल एजाज खान की भी मिमिक्री करते हैं. फिर एजाज राहुल से कहते हैं कि जैस्मिन भसीन की मिमिक्री करो. जब जैस्मिन की मिमिक्री करते हैं तो राहुल एजाज भी बहुत एंजॉय करते हैं. फिर राहुल पवित्रा पुनिया, निशांत मलकानी, जान कुमार की मिमिक्री करते हैं. एजाज खान कहते हैं कि जब टास्क होगा तो ये सब करके सीनियर्स को इम्प्रेस करना.    

देखें: आजतक LIVE TV 

नॉमिनेशन टास्क में भी राहुल वैद्य ने खूब एंटरटेन किया. उन्होंने गौहर खान के लिए गाना गाया.  राहुल टास्क में पूरी जान लगाते दिखे. उन्होंने टावल पहनकर एजाज के साथ डांस भी किया.

Advertisement

ये सदस्य हुए नॉमिनेट

नोमिनेशन टास्क की बात करें तो टीम बी इस टास्क की विजेता हैं और अब वे नॉमिनेशन्स में सुरक्षित हैं. इस टीम में एजाज खान, पवित्रा पुनिया, राहुल वैद्य, निशांत सिंह थे. वहीं इस हफ्ते टीम ए के सदस्यों पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी है. रुबीना, दिलैक, अभिनव शुक्ला, जैस्मिन भसीन, जान कुमार और शहजाद देओल शो में नॉमिनेट हुए हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement