भारती-कपिल ने रीक्रिएट किया 'बसपन का प्यार' सॉन्ग, राखी सावंत पर भी चढ़ा वायरल ट्रेंड का फीवर

'बसपन का प्यार' ट्रेंड पर टीवी की दो जानी-मानी हस्तियां भारती सिंह और कपिल शर्मा भी झूमते हुए नजर आ रहे हैं. भारती और कपिल गाड़ी में बैठकर बसपन के प्यार को अपने वर्जन में ही रीक्रिएट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं राखी सावंत भी ये ट्रेंड फॉलो करने से पीछे नहीं रहीं.

Advertisement
भारती-कपिल और राखी सावंत भारती-कपिल और राखी सावंत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST
  • भारती-कपिल की एक साथ मस्ती
  • भारती-कपिल ने रीक्रिएट किया 'बसपन का प्यार'
  • राखी पर भी चढ़ा 'बसपन का प्यार' फीवर

इंटरनेट की दुनिया में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन नए-नए ट्रेंड्स वायरल रहते हैं, जिन्हें आम जनता से लेकर सेलेब्स तक फॉलो करने से पीछे नहीं हटते. आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो आपको पता होगा कि इन दिनों एक नन्हे बच्चे के 'बसपन का प्यार' गाने का वीडियो कितनी धूम मचा रहा है. कई बड़े सेलिब्रिटी बच्चे के 'बसपन का प्यार' गाने पर अपनी वीडियो बना रहे हैं. 

Advertisement

भारती और कपिल पर चढ़ा 'बसपन के प्यार' का खुमार
'बसपन का प्यार' ट्रेंड पर टीवी की दो जानी-मानी हस्तियां भारती सिंह और कपिल शर्मा भी झूमते हुए नजर आ रहे हैं. भारती और कपिल गाड़ी में बैठकर बसपन के प्यार को अपने वर्जन में ही रीक्रिएट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि भारती और कपिल दोनों बच्चों जैसे एक्सप्रेशंस देते हुए वायरल सॉन्ग 'बसपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे' गाना मजेदार अंदाज में गा रहे हैं. इसके बाद दोनों फैंस की तरफ कैमरा करके हंसते हुए गाते हैं, "यह है जानेमन, कहां भाग रही हो. रुको रुको." भारती और कपिल के इस धमाकेदार वीडियो को लोग खूब एन्जॉय कर रहे हैं.

Tokyo Olympics: भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, Chak De गर्ल्स ने ऐसे दी बधाई 

Advertisement

 

बसपन के प्यार पर राखी सावंत भी झूम उठीं
सोशल मीडिया पर कोई ट्रेंड वायरल हो और उसे राखी सावंत न फॉलो करें ऐसा तो हो ही नहीं सकता. इंटरनेट क्वीन राखी सावंत भी एक नए वीडियो में अपनी गर्ल गैंग के साथ 'बसपन का प्यार' सॉन्ग को ग्लैमरस अंदाज में रीक्रिएट करती हुई नजर आ रही हैं. राखी का ये मजेदार अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. 

द कपिल शर्मा शो: पेमेंट में इस बार हो रही भारी कटौती, भारती सिंह का खुलासा

सहदेव का वीडियो मचा रहा धूम
बता दें कि सहदेव दिर्दो के स्कूल टीचर ने 2019 में यह वीडियो रिकॉर्ड किया था. इसमें सहदेव बसपन का प्यार गाना गाते नजर आ रहे हैं. सहदेव कैमरे की ओर देखकर यह गाना स्कूली टोन में गाते नजर आ रहे हैं. इसके चलते आसपास के लोग हंसने लगते हैं. हाल ही में यह वीडियो वायरल हो गया है. रैपर बादशाह ने भी इस गाने का रीमिक्स वर्जन भी शेयर किया था. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement