Advertisement

टीवी

कौन है गौहर खान के बॉयफ्रेंड जैद? जल्द दोनों के निकाह करने की है चर्चा

aajtak.in
  • 22 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस गौहर खान बिग बॉस 14 के घर से बाहर आ गई हैं. शो में सीनियर के तौर पर उनकी जर्नी काफी इंटरेस्टिंग रही. बिग बॉस के साथ-साथ गौहर अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. खबरें हैं कि वो जल्द ही शादी कर सकती हैं. 
 

  • 2/8

गौहर जैद दरबार के साथ रिलेशनशिप में हैं. आइए जानते हैं कि जैद दरबार कौन हैं. जैद पेशे से कोरियोग्राफर हैं. उन्होंने गौहर खान संग भी डांस करते हुए कई वीडियोज सोशल मीडिया पर डाले हुए हैं. 
 

  • 3/8

जैद दरबार फेमस म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे हैं. जैद इस्माइल की पहली पत्नी फरजाना के बेटे हैं. 
 

Advertisement
  • 4/8

जैद अपनी सौतेली मां यानी इस्माइल की दूसरी पत्नी आयशा के भी काफी क्लोज हैं. जैद ने अपने रिलेशनश‍िप के बारे में भी इस्माइल से पहले आयशा की बताया था. 
 

  • 5/8

जैद इंस्टाग्राम पर भी पॉपुलर हैं. सोशल मीडिया पर वो बहुत एक्टिव हैं. अपने फैंस से वो कनेक्ट रहते हैं. अपनी पर्सनल लाइफ के स्पेशल मोमेंट्स शेयर करते रहते हैं.

  • 6/8

वो दो-तीन म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुके हैं. मार्च 2020 में वो अपने भाई के साथ तेरा क्या होता नाम के म्यूजिक वीडियो में दिखे थे. जैद के भाई  Awez Darbar टिक टॉक पर काफी फेमस थे.
 

Advertisement
  • 7/8

गौहर और जैद शादी को लेकर इस्माइल दरबार ने कहा था- ''देखिए, हमने अभी तक शादी की तारीख पर चर्चा नहीं की है. लेकिन हां, अगर ज़ैद और गौहर कल या छह महीने बाद या आज भी फैसला करते हैं, तो हम उसके लिए तैयार हैं जो वो चाहते हैं. मेरी खुशी उनकी खुशी में है. ''

  • 8/8

फोटोज- जैद दरबार इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement