Advertisement

टीवी

साड़ी के पल्लू को दिया ट्विस्ट, फैशन गोल्स देते हैं Urfi Javed के ये लुक्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST
  • 1/10

टेलीविजन के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आ चुकीं उर्फी जावेद इन दिनों अपने ग्लैमरस फैशन स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में हैं. उर्फी जावेद ने भले ही 'बिग बॉस ओटीटी' के घर में ज्यादा दिन न बिताए हों. वह पहले ही हफ्ते एलीमिनेट हो गई हों, लेकिन अपने छोटे से सफर में ही इन्होंने एक लॉन्ग-लास्टिंग इंप्रेशन छोड़ा. लोगों के दिलों पर अपना इंप्रेशन जमाने में सबसे बड़ा हाथ रहा है उर्फी के आउटफिट्स का. 

  • 2/10

उर्फी, रियल लाइफ में काफी रिस्की और बोल्ड ड्रेसेस कैरी करती नजर आती हैं. इनका फैशन सेंस हटकर है. उर्फी ट्रोलर्स की बातों पर बिल्कुल भी गौर नहीं करती हैं. सिर्फ वेस्टर्न ही नहीं, उर्फी के देसी लुक्स भी कुछ कम नहीं हैं और हमें लगता है कि उर्फी जो देसी लुक्स कैरी करती हैं उन्हें पहनना सिर्फ उन्हीं के बस की बात है. आज उर्फी जावेद के इन्हीं लुक्स पर एक नजर डालते हैं.

  • 3/10

उर्फी ऑरेंज और पिंक कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं, जिसको उन्होंने डार्क पिंक कलर के ब्लाउज के साथ मैचअप किया है. मिनिमल ग्लॉसी मेकअप और फ्लोरल पैटर्न वाले ईयर रिंग्स के साथ उर्फी ने अपने लुक को कम्प्लीट किया है.

Advertisement
  • 4/10

उर्फी ने सैटिन पेस्टल कलर ड्रेस को कमर पर से अलग लुक दिया है. कमर पर कॉलर बना हुआ है जो उनकी स्लिप ड्रेस को काफी अलग दिखा रहा है. बालों को खुला रखा है और न्यूड मेकअप किया है. 

  • 5/10

हाल ही में उर्फी जावेद ब्लैक सीक्वेंस गाउन में नजर आईं, जिसमें कमर से स्लिट लगी हुई है. एक्ट्रेस का यह आउटफिट काफी रिस्की नजर आ रहा है. हालांकि, वह इसमें थोड़ी अनकम्फर्टेबल भी नजर आई थीं. 

  • 6/10

उर्फी ने एक सिंपल प्रिंटेड साड़ी को काफी अलग लुक दिया है. इसके साथ उन्होंने ऑफशोल्डर ब्लाउज कैरी किया है. उर्फी वाकई में ओटीटी क्वीन हैं. 

Advertisement
  • 7/10

प्रिंटेड बिकिनी के साथ उर्फी जावेद ने रेड स्कर्ट कैरी की है जो प्लेन है. नॉर्मल दिनों में शायद ये हम में से किसी के लिए भी पहनना मुश्किल हो सकता है, लेकिन यह एक अच्छा बीच वेकेशन आउटफिट जरूर हो सकता है.

  • 8/10

हॉट पिंक थाई-हाई स्लिट स्कर्ट के साथ उर्फी जावेद का हेवी एंबैलिशमेंट्स वाले बिकिनी ब्लाउज का यह कॉम्बो बहुत ही ग्लैमरस है. बालों को खुला रखा है और मेकअप काफी कम किया हुआ है. उर्फी ने इसमें खुद को नैचुरल लुक दिया है. 

  • 9/10

उर्फी के सभी साड़ी लुक्स को देखने के बाद कहा जा सकता है कि उन्हें बाकियों की तरह नॉर्मल साड़ी पहनना बिल्कुल पसंद नहीं है. उर्फी ने ब्राउन साड़ी के पल्लू को ट्विस्ट दिया है और इसके साथ उन्होंने प्लन्ज नेक सीक्विन्ड ब्लाउज पहना है. 

Advertisement
  • 10/10

उर्फी ने बार्बी ड्रेस पहनी थी, जिसमें पूरी ड्रेस में फेदर लगे थे. यह ड्रेस पिंक कलर की थी जो उर्फी ने अवॉर्ड फंक्शन पार्टी में पहनी थी. इसके साथ उन्होंने बालों का बन बनाया और हाई हील्स पहनी थी. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement