Advertisement

टीवी

खाने को नहीं पैसे, फेस किया कास्टिंग काउच, शक्ति शो फेम एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST
  • 1/8

शो शक्ति अस्तित्व के एहसास की में एंजेल का रोल निभाने वाली सोनम अरोड़ा ने अपने स्ट्रगल पर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे एक वक्त में उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं थे.
 

  • 2/8

स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- 'मेरे पेरेंट्स ने हमेशा मुझे सपोर्ट किया है. जब मैं बच्ची थी तो मैंने Boogie Woogie में भी हिस्सा लिया था. मेरे पेरेंट्स हमेशा मेरे साथ थे.' 

  • 3/8

'मेरी मां मुंबई मेरे साथ आई थी. दिल्ली में मेरी लाइफ बहुत स्मूथ थी. लेकिन मुंबई में कौन स्ट्रगल नहीं करता, आपके पास गॉडफादर नहीं है, आप अनजानी जगह पर आई हो, कोई गायडेंस नहीं.'  

Advertisement
  • 4/8

सोनम ने कहा- 'शुरुआत में, मुझे काम नहीं मिला. लेकिन मुझे सेलिब्रिटी बनना था. सब कुछ स्लो प्रोसेस से चल रहा था. मैंने छोटे रोल लेने शुरू किए. मैंने एक दिन के 1-2 हजार रुपये में काम किया.'

  • 5/8

'ऑडिशन्स में मैंने कास्टिंग काउच फेस किया. ये हर इंडस्ट्री में हर जगह एग्जिस्ट करता है. लड़कियां ही नहीं लड़के भी मोलेस्ट होते हैं. मैंने टैलेंट के दम पर काम पाने पर ही विश्वास किया है. मुझे ये भी विश्वास था कि मेरे पेरेंट्स साथ हैं, और धीरे ही सही मगर मुझे काम मिलेगा.'

  • 6/8

'इस सब में मुझे 10 साल लग गए, लेकिन ये फाइनली हो रहा है. मैंने बहुत स्ट्रगल किया है. मैंने ऑडिशन्स दिए और रिजेक्ट हुई. एक समय ऐसा भी था जब मेरे पास खाने के लिए पैसे नहीं होते थे, मुझे किराया देना होता था.'
 

Advertisement
  • 7/8

सोनम ने बताया- 'मैं मिडिल क्लास फैमिली से आती हूं. मैं अपने पेरेंट्स से पैसे नहीं ले सकती थी. मैं ऑडिशन्स में लोगों को अच्छे कपड़े और मेकअप के साथ देखती थी. मेरे पास जो था वो था कॉन्फिडेंस.' (ये बोलते हुए सोनम इमोशनल हो गईं.)

  • 8/8

फोटोज- सोनम अरोड़ा इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement