Advertisement

टीवी

वापस मुंबई लौटी अनुपमां की कास्ट, रुपाली गांगुली ने शेयर की फोटोज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस रुपाली गांगुली टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम हैं. एक्ट्रेस इन दिनों टीवी सीरियल अनुपमां में लीड रोल प्ले कर रही हैं. एक्ट्रेस के रोल को काफी पसंद किया जा रहा है. ये शो भी फैंस काफी देखते हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शो काफी वक्त से टीआरपी के मामले में नंबर 1 पर बना हुआ है.

  • 2/8

बीच में चंद हफ्तों के लिए शो पहले पायदान से खिसका था मगर जल्द ही वापस अनुपमां ने पहला स्पॉट हासिल कर दिया. लॉकडाउन की वजह से अनुपमां शो की शूटिंग कहीं बाहर हो रही थी मगर लॉकडाउन में अब सरकार धीरे-धीरे ढील दे रही है. यही वजह है कि अनुपमां की शूटिंग अब वापस मुंबई में शुरू कर दी गई है. 

  • 3/8

रुपाली गांगुली ने हाल ही में शो की कास्ट के साथ अपनी फोटोज शेयर कीं. इसमें तीनों एक्ट्रेस काफी खुश नजर आ रही हैं. कास्ट की तीनों एक्ट्रेस अलग-अलग पोज में फोटोशूट कराती नजर आ रही हैं. 

Advertisement
  • 4/8

फोटोज के साथ रुपाली ने कैप्शन में लिखा- लड़कियों को बस चाहिए थोड़ा सन थोड़ा फन. @alpanabuch19 और @ketswalawalkar को मैं इस फोटो में मिस कर रही हूं. मैं इन पलों को एंजॉय कर रही हूं. इतना प्यार और दुआएं देने के लिए आप सभी का शुक्रिया.

  • 5/8

बता दें कि हाल ही में रुपाली गांगुली ने अपने पिता अनिल गांगुली की याद में एक पोस्ट साझा किया था और कुछ फोटोज भी शेयर की थीं. अनिल गांगुली बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर थे और उन्होंने 2 बार नेशनल अवॉर्ड भी जीता था. 

  • 6/8


शो अनुपमां की बात करें तो इसमें हाल ही में अनुपमां को उनके ससुर ने घर में एक हिस्सा दे दिया है और वे नहीं चाहते कि अनुपमां इस घर को छोड़कर कहीं जाए. इसी घर में अनुपमां के पूर्व पति वनराज अपनी नई-नवेली पत्नी काव्या के साथ रह रहे हैं.

Advertisement
  • 7/8

मगर वनराज के माता-पिता को अभी भी अनुपमां पसंद है. वे काव्या को पसंद नहीं कर रहे और उन्होंने काव्या के स्वागत के लिए कोई खास तैयारी भी नहीं की. आगे ये देखने वाली बात होगी कि इस अपमान का काव्या पर कैसा असर पड़ता है और वो क्या कदम उठाती है. 

  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @rupaliganguly

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement