Advertisement

टीवी

रुबीना दिलैक ने लिया सलमान से पंगा, क्या मुश्किल हो जाएगी बिग बॉस जर्नी?

aajtak.in
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST
  • 1/10


टीवी की चहेती बहू रुबीना दिलैक बिग बॉस में फीयरलेस और बेबाक नजर आ रही हैं. कंटेस्टेंट्स से भिड़ना हो या बिग बॉस से बगवात करना, रुबीना के तल्ख तेवर उन्हें चर्चा में बनाए हुए हैं. बीते एपिसोड में रुबीना ने नेशनल टेलीविजन पर शो के होस्ट सलमान खान से तक पंगा ले लिया है. हालांकि सलमान से पंगा लेना एक्ट्रेस को महंगा पड़ सकता है. जिसका असर रुबीना की बिग बॉस जर्नी पर पड़ सकता है.

  • 2/10

रुबीना ने सलमान खान द्वारा उनके पति अभिनव शुक्ला को सामान बताने पर आपत्ति जताई है. रुबीना को ये बात नागवार गुजरी है कि सलमान खान ने उनके पति को नेशनल टीवी पर सामान बुलाया. रुबीना ने बिग बॉस से शो छोड़ने तक की बात की. 

  • 3/10

रुबीना को हालांकि बिग बॉस ने काफी समझाने की कोशिश करते हुए कहा कि सलमान खान का उन्हें दुख पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. लेकिन बिग बॉस की कोई भी दलील रुबीना को मना नहीं पाई. रुबीना काफी हर्ट दिखीं. 
 

Advertisement
  • 4/10

सोशल मीडिया पर रुबीना दिलैक का सलमान पर यूं इल्जाम लगाना दबंग खान के फैंस को नागवार गुजर रहा है. रुबीना को ट्रोल भी किया जा रहा है. लोग रुबीना पर बात का बतंगड़ बनाने काआरोप लगा रहे हैं.

  • 5/10

वैसे सलमान खान के सेंस ऑफ ह्यूमर से तो हर कोई वाकिफ है ही. सलमान खान शो में मस्ती मजाक करते हुए कंटेस्टेंट्स की टांग खिंचाई करते हैं. लेकिन आज से पहले किसी ने भी इस पर आपत्ति नहीं जताई.

  • 6/10

सलमान खान कंटेस्टेंट के बोलने के लहजे, उनकी बातों, उनके ड्रेसअप पर अक्सर जोक मारते हैं. कभी सटायर मारते हुए कंटेस्टेंट पर बड़ा तंज भी कस जाते हैं. लेकिन सभी सलमान की बातों को लाइटली लेते हैं. 

Advertisement
  • 7/10

लेकिन रुबीना और उनके पति अभिनव ने सलमान खान की बातों को गंभीरता से ले लिया है. शायद ये इसलिए भी हुआ क्योंकि दोनों ने बिग बॉस के पिछले सीजन नहीं देखे हैं. ऐसे में ये टीवी कपल सलमान खान के मूड को नहीं भांप पाया.

  • 8/10

रुबीना की नाराजगी पर वीकेंड का वार में सलमान खान कैसे रिएक्ट करते हैं इसका सभी को इंतजार है. ऐसा भी हो सकता है कि समलान खान आगे से शो में कभी रुबीना और अभिनव से कोई मजाक ना करें. उनसे इंट्रैक्शन भी कम कर दें. वैसे भी रुबीना के नजरिए और हर चीज पर सवाल उठाने की आदत फैंस और घरवालों को पसंद नहीं आ रही है.

  • 9/10

इससे पहले बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट रहे करणवीर बोहरा की पत्नी टीजे ने सलमान खान के प्रति नाराजगी जताई थी. सलमान शो में अक्सर करणवीर के ड्रेसअप का मजाक उड़ाते थे. ये बात टीजे को पसंद नहीं आई और उन्होंने ओपन लेटर लिखकर इसकी निंदा की थी.

Advertisement
  • 10/10

हालांकि सलमान ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया था. सलमान शो में करणवीर को टीजे के ओपन लेटर को लेकर चिढ़ाते दिखे. अब रुबीना के केस में सलमान कैसे रिएक्ट करेंगे, ये जानना दिलचस्प रहेगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement