Advertisement

टीवी

रुबीना-अभिनव से लेकर गौहर-जैद तक, टीवी एक्टर्स जिन्होंने पार्टनर को किस करते हुए शेयर की फोटो

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:12 AM IST
  • 1/8

बॉलीवुड इंडस्ट्री सेलेब्स की ही तरह टीवी सितारे भी अपने पार्टनर संग कई बार रोमांटिक होते नजर आए हैं. प्यार का इजहार करने से यह पीछे नहीं हटे हैं. सोशल मीडिया पर लिपलॉक करते हुए फोटोज पोस्ट की हैं जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल भी हुई हैं. कपल्स ने हमेशा ही अपने पार्टनर संग लाइमलाइट बटोरी है. 

  • 2/8

हाल ही में गौहर खान और जैद दरबार की एक किसिंग फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. केवल इनकी ही नहीं और भी कई टीवी सेलेब्स इस तरह से अपने पार्टनर को पैशनेट किस करते नजर आए हैं. इस लिस्ट में रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, काम्या पंजाबी-शलभ दांग, अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी, आशका गोराडिया-ब्रेंट गॉबल और धीरज धूपर-विनी अरोड़ा का नाम शामिल है. 

  • 3/8

अनीता हसनंदानी ने इसी साल बेटे आरव को जन्म दिया है, लेकिन पति रोहित रेड्डी संग इनकी फोटोज किसी से छिपी नहीं हैं. दोनों की हाल ही में लिप किस करते हुए की फोटो वायरल हुई थी, जिसने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी थीं.  

Advertisement
  • 4/8

टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने ब्रेंट गॉबल संग शादी रचाई है. दोनों इस समय गोवा में रह रहे हैं. दोनों को अक्सर समंदर किनारे योग करते भी स्पॉट किया जा चुका है. दोनों कई बार अपनी रोमांटिक फोटोज से सोशल मीडिया पर 'आग' लगाते नजर आते हैं. 

  • 5/8

सबसे खूबसूरत और रोमांटिक कपल धीरज धूपर और विनी अरोड़ा भी एक बार पैशनेट किस करते नजर आ चुके हैं. दोनों की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. 

  • 6/8

गौहर खान और जैद दरबार इस समय हनीमून पर हैं. दोनों ही रशिया में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. एक-दूसरे संग फोटोज और वीडियोज पोस्ट कर रहे हैं. फैन्स को भी गौहर और जैद की यह रोमांटिक फोटो काफी पसंद आ रही है. 

Advertisement
  • 7/8

इंडस्ट्री के सबसे चहेते कपल्स में से एक हैं रुबीना-दिलैक और अभिनव शुक्ला. अक्सर दोनों अपने रोमांटिक अंदाज को लेकर सुर्खियों में आते हैं. सोशल मीडिया पर भी यह काफी मशी फोटोज शेयर करते हैं. दोनों की किसिंग फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई थी. 

  • 8/8

काम्या पंजाबी ने पिछले साल शलभ दांग संग शादी रचाई है. दोनों ही अपनी शादीशुदा जिंदगी एन्जॉय कर रहे हैं. शादी के बाद रिसेप्शन से दोनों की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें इन्हें एक-दूसरे को लिप किस करते देखा गया था. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement