Advertisement

टीवी

राहुल ने गर्लफ्रेंड दिशा को बताया फ्रेंड, शादी के प्रपोजल का जवाब मिलने में देरी है वजह?

aajtak.in
  • 30 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST
  • 1/8

बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य इंटरेस्टिंग कंटेस्टेंट बनकर सामने आए हैं. कॉमेडी, सिंगिंग, ड्रामा और मैरिज प्रपोजल को लेकर राहुल लोगों का ध्यान कई बार अपनी ओर खींच चुके हैं. पिछले दिनों दिशा परमार को नेशनल टेलीव‍िजन पर शादी के लिए प्रपोज करने को लेकर वे काफी सुर्ख‍ियों में रहे. अब रव‍िवार के एप‍िसोड में दिशा को लेकर उनका एक जवाब कुछ लोगों को अटपटा लग सकता है. 

  • 2/8

दरअसल, एक कॉलर ने राहुल से पूछा कि अगर राहुल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शो में आते तो क्या वे नल्ला या सस्ता वकील कहनाला पसंद करते जैसा कि वे अभ‍िनव शुक्ला को कहते रहते हैं. इसपर राहुल हामी भरते हुए पूरी सफाई के साथ जवाब देते हैं. 

  • 3/8

राहुल कहते हैं- 'सबसे पहली बात वो मेरी दोस्त है गर्लफ्रेंड नहीं जिसे मैंने प्रपोज किया है.' राहुल का यह जवाब है तो सीधा पर फैंस को शादी के प्रपोजल के बाद राहुल का दिशा को गर्लफ्रेंड नहीं दोस्त कहना थोड़ा अजीब लग सकता है. 
 

Advertisement
  • 4/8

कुछ समय पहले राहुल ने दिशा के बर्थडे पर शादी के लिए प्रपोज किया था. उन्होंने अपनी टी-शर्ट पर 'Marry Me' लिखा. उनका यह शानदार प्रपोजल तरीका नेशनल टेलीव‍िजन पर टेलीकास्ट किया गया था. 
 

  • 5/8

शो में राहुल ने कहा था कि वे दिशा के जवाब का इंतजार करेंगे. वहीं दिशा ने भी राहुल के इस एक्शन पर रिएक्शन दिया था. दिशा ने ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने राहुल को जवाब भेज दिया है. 
 

  • 6/8

शो में राहुल वैद्य दिन-पर-दिन अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी दिखा रहे हैं. रुबीना-अभ‍िनव संग तू-तू मैं-मैं हो या फिर बाकी घरवालों के साथ उठना-बैठना, राहुल हर बार किसी ना किसी मुद्दे पर अपनी राय मजबूती से रखते नजर आते हैं.

Advertisement
  • 7/8

राहुल ने कॉमेडी करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. सीन‍ियर्स के रहते समय राहुल ने टास्क के दौरान अपनी मस्ती से सीन‍ियर्स ही नहीं बल्क‍ि दर्शकों का भी मनोरंजन किया. वहीं रेड जोन में शार्दुल पंड‍ित और नैना सिंह के साथ भी राहुल का एंटरटेन‍मेंट मजेदार रहा.  

  • 8/8

चूंकि फ‍िनाले वीक की शुरुआत हो चुकी है इसल‍िए हर कंटेस्टेंट पर एव‍िक्शन की तलवार लटक रही है. ऐसे में ऑड‍ियंस का दिल जीतना बहुत जरूरी है. आख‍िर में ऑड‍ियंस ही अपने चहेते घरवाले को वोट्स के जर‍िए सुरक्ष‍ित रखने वाले हैं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement