Advertisement

टीवी

BB: दोस्तों की दगाबाजी के बाद निक्की ने छोड़ी कैप्टेंसी, फूट-फूट कर रोईं

aajtak.in
  • 23 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST
  • 1/8

निक्की तंबोली ने बिग बॉस 14 के पहले कैप्टेंसी टास्क में खुद अपनी दावेदारी छोड़ी. निक्की ने अपने दोस्तों का सपोर्ट ना मिलने के चलते ये फैसला लिया. जान कुमार सानू, निशांत और राहुल को निक्की ने फेक फ्रेंड्स बताया, क्योंकि उन्होंने निक्की की कैप्टेंसी की दावेदारी को सपोर्ट नहीं किया था.
 

  • 2/8

अब दोस्ती की ये दगाबाजी देख निक्की तंबोली काफी परेशान हैं. बीते एपिसोड में निक्की की जान, राहुल और निशांत के खूब लड़ाई हुई. पहली बार था जब जान का गुस्सा भी निक्की पर निकला.

  • 3/8

निक्की तंबोली के मुताबिक, उनके दोस्तों ने शुरुआत में ही उन्हें आश्वासन दिया था कि वे घर की पहली कैप्टेंस के लिए उन्हें सपोर्ट देंगे. लेकिन जब मौका आया तो सभी पटल गए. ये देख निक्की हैरान परेशान हैं.

Advertisement
  • 4/8

निक्की को इस मुश्किल घड़ी में पवित्रा पुनिया का साथ मिल रहा है. पवित्रा के समझाने पर ही निक्की ने अपनी कैप्टेंसी की दावेदारी छोड़ रुबीना को मौका दिया था. लेकिन अब निक्की को अपने इस फैसले पर पछतावा हो रहा है.
 

  • 5/8

बीते एपिसोड में निक्की का इमोशनल ब्रेकडाउन देखने को मिला. निक्की ने रेड जोन में जाकर पवित्रा पुनिया के सामने अपना दुखड़ा रोया. निक्की टास्क छोड़ने और दोस्तों की दगाबाजी से काफी परेशान हैं.

  • 6/8

निक्की को रेड जोन में रोता देख जान कुमार सानू भी रेड जोन में चले आए. जान ने निक्की को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन निक्की अभी कुछ भी समझने के मूड में नहीं है.

Advertisement
  • 7/8

निक्की रेड जोन में पवित्रा के सामने फूट फूटकर रोती दिखीं. हालांकि रुबीना दिलैक को लगता है कि निक्की का रोना नाटक है. वे सिर्फ लोगों की सहानुभूति पाने के मकसद से ये सब कर रही हैं. 

  • 8/8

आने वाले एपिसोड में मालूम पड़ेगा कि निक्की का अपने दोस्तों से पैचअप होता है या निक्की कोई नया ग्रुप बनाती हैं. निक्की के मुताबिक, एजाज खान और पवित्रा पुनिया ही उनके दोस्त हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement