Advertisement

टीवी

Where is Neha Kakkar: इंडियन आइडल 13 के सेट से गायब नेहा कक्कड़, शो छोड़ कहां बिजी हैं?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST
  • 1/9

इंडियन आइडल सीजन 13 में पिछले तीन वीकेंड्स से कुछ है जो मिसिंग है. सिंगिंग रियलिटी शो से ऐसी शख्सियत गायब है जो शो में चार चांद लगाती है. हम बात कर रहे हैं क्यूटेस्ट जज नेहा कक्कड़ की. अगर आप शो को करीब से देख रहे हैं तो पाएंगे कि पिछले तीन हफ्तों से नेहा कक्कड़ शो में नजर नहीं आ रही हैं.

विशाल डडलानी और हिमेश रेशमिया के साथ नेहा कक्कड़ के ना दिखने से फैंस मायूस हैं. इसलिए हम आपको सिंगर के गायब होने की वजह बता रहे हैं.

  • 2/9

नेहा ककक्ड़ की मौजूदगी को लेकर परेशान होने वाले फैंस के लिए राहत की बात ये है कि वे ठीक हैं. नेहा इंडियन आइडल में इसलिए नहीं दिख रहीं क्योंकि वे म्यूजिक कंसर्ट में बिजी हैं. नेहा के इंस्टा पोस्ट से उनके बारे में सभी तरह की अपडेट्स ली जा सकती है.

  • 3/9

नेहा कक्कड़ ने 3 दिन पहले दुबई से अपने कंसर्ट का वीडियो और तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में नेहा कक्कड़ की कमाल की अदाएं दिखीं. दूसरी तरफ, कंसर्ट में नेहा कक्कड़ की रॉकिंग परफॉर्मेंस पर झूमते हुए भी लोग नजर आए.

Advertisement
  • 4/9

नेहा ने क्रिसमस सेलिब्रेशन का अपना वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें नेहा फैमिली और पति रोहनप्रीत संग सेलिब्रेशन कर रही हैं. अब नेहा ये पार्टी दुबई में कर रही हैं या चंडीगढ़ में इसकी अभी क्लियर जानकारी नहीं है. 

  • 5/9

नेहा चाहे इंडियन आइडल के मंच से नदारद हैं, पर सोशल मीडिया पर फैंस को पूरी तरह से एंटरटेन कर रही हैं. नेहा के रील्स वीडियो फैंस के बीच वायरल रहते हैं. इंस्टा पर उनके कंसर्ट के वीडियोज छाए हुए हैं.

  • 6/9

नेहा कक्कड़ के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वो नए साल के मौके पर होने वाली शो की सक्सेस पार्टी में नजर आएं. क्योंकि इतना बड़ा जश्न भला कैसे नेहा के बिना हो सकता है? नेहा होंगी तो शो और एंटरटेनिंग होगा.

Advertisement
  • 7/9

नेहा कक्कड़ कई सालों से इंडियन आइडल से जुड़ी हुई हैं. नेहा कक्कड़ कभी इस शो की कंटेस्टेंट थीं और अब इसकी जज हैं. नेहा के स्टारडम हासिल करने की जर्नी इंस्पायरिंग है.
 

  • 8/9

नेहा की ह्मयूमैनिटी और उनके क्यूट अंदाज को फैंस बेहद पसंद करते हैं. वे शो में चार्म एड करती हैं. हालांकि नेहा कई दफा इमोशनल भी होती हैं. उनके रोने का मजाक भी बनता है. पर कुछ भी कहें नेहा शो की जान हैं.

 

  • 9/9

(Photos:Neha Kakkar Instagram)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement