Advertisement

टीवी

रोहनप्रीत ने नेहा कक्कड़ को बर्थडे पर दिया सरप्राइज, देखें सेलिब्रेशन की तस्वीरें

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST
  • 1/8

सिंगर नेहा कक्कड़ ने 6 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इस खास मौके पर उनके पति रोहनप्रीत सिंह ने उन्हें ढेर सारे सरप्राइज दिए हैं. मालूम हो, सिंगर 24 अक्टूबर 2021 को बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह संग शादी के बंधन में बंधी थीं. 

  • 2/8

नेहा कक्कड़ ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं, जिसमें वह वे सारे सरप्राइज दिखती नजर आ रही हैं जो रोहनप्रीत ने उन्हें दिए हैं. आपको बता दें ये तस्वीरें रोहनप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. 

  • 3/8

तस्वीरों में देखा जा सकता है नेहा और रोहन एक दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे हैं, वहीं कपल कैमरे की ओर पोज भी दे रहे हैं. पिक्चर को शेयर करते हुए रोहनप्रीत ने कैप्शन में लिखा, "मेरे साथ तुम्हारा पहला जन्मदिन.. काश मैं तुम्हें और भी बहुत कुछ दे पाता.. 🥰 .जन्मदिन मुबारक हो मेरी जिंदगी !! मेरी क्वीन @nehakakkar 👸🏻❤️ 

Advertisement
  • 4/8

तस्वीरों में देखा जा सकता है दोनों ही ब्लैक आउटफिट में काफी शानदार लग रहे हैं. नेहा और रोहनप्रीत अक्सर एक दूसरे संग कई तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. दोनों की बॉन्डिंग भी फैंस को बेहद लुभाती है.

  • 5/8

रोहनप्रीत नेहा के बर्थडे पर खूबसूरत डेकोरेशन करवाई थी. इस फोटो में देखा जा सकता है टेबल पर खूब सारे केक, बलून, और नेहु का टैग भी लगा हुआ है. इस पिक्चर को देख हम अंदाजा लगा सकते हैं कि नेहा बेहद ही खुश हुई होंगी. 

  • 6/8

इससे पहले रोहनप्रीत ने नेहा को विश करते हुए एक पिक्चर शेयर की थी, जिसमें उनके साथ नेहा भी नजर आ रही थीं फोटो को शेयर करते हुए रोहनप्रीत ने कैप्शन में लिखा, "हे माय लव माय क्वीन एंड द नेहा कक्कड़👸🏻❤️ आज तुम्हारा जन्मदिन है🎂 मुझे कहना है कि जितनी केयर मैंने आपकी अब तक की है, आने वाले हर दिन, मैं इसे ज्यादा केयर करूंगा…"

Advertisement
  • 7/8

उन्होंने आगे लिखा, "आप मुझे हर तरीके से प्यारे लगते हो. मैं प्रॉमिस करता हूं मैं भी आपको हर खुशी दूंगा..मैं आपका पति होने में काफी गर्व महसूस करता हूं. मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं आपसे जिंदगी के हर मिनट बेहद प्यार करूंगा. हैप्पी बर्थडे माय लव. 🎂❤️"

  • 8/8

'मुझे आशा है कि जब आप इसे पढ़ेंगी, तो आप मुस्कुराएंगी!! जब आप मेरे पास होती हैं तो मैं हमेशा शुक्रगुजार महसूस करता हूं. आप हमेशा के लिए मेरे हो!!!!👸🏻❤️ गॉड ब्लेस यू नेहू माय क्वीन❤️❤️❤️❤️'


picture credit: @rohanpreetsingh @nehakakkar इंस्टाग्राम 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement