Advertisement

टीवी

वैनिटी वैन, आलीशान फार्महाउस, जानिये कितनी महंगी लाइफ जीते हैं कॉमेडी किंग Kapil Sharma

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST
  • 1/8

'कपिल शर्मा', कॉमेडी के बादशाह बन चुके कपिल के बारे में किसी परिचय की जरूरत है क्या? जवाब ना में ही मिलेगा. एक मीडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाले कपिल शर्मा आज एक आलीशान लाइफ जी रहे हैं. 

  • 2/8

कपिल की प्रोफेशनल लाइफ, तो अक्सर ही चर्चा में रहती है. आज हम बात करेंगे कॉमेडी किंग की पर्सनल लाइफ की. चलिये इसी बात पर जानते हैं कि जो कपिल कभी लोकल ट्रेन में सफर करके अपनी मंजिल तक पहुंचते थे. वो आज किन-किन लग्जरी चीजों के मालिक हैं. 

  • 3/8

कपिल शर्मा को कॉमेडी किंग का खिताब यूंही नहीं मिल गया है. इस मुकाम को हासिल करने के लिये उन्होंने दिन-रात एक कर दिये. ये उनकी मेहनत ही है, जो वो एसयूवी रेंज रोवर एवोक एसडी4 और मर्सिडीज़ बेंज एस क्लास जैसी महंगी गाड़ियों के मालिक है. जिनकी कीमत 55 लाख रुपये से शुरू होकर 1.20 करोड़ रुपयेे पर खत्म होती है. 
 

Advertisement
  • 4/8

कॉमेडी किंग पंजाब के रहने वाले हैं. इसलिये उन्होंने वहां पर एक फार्महाउस लिया हुआ है. कपिल शर्मा के इस बड़े से फार्महाउस में सारी लग्जरी सुख-सुविधाएं हैं. जहां वो अकसर परिवार के साथ हॉलीडे पर जाया करते हैं. 

  • 5/8

पंजाब फार्महाउस के अलावा कपिल का मुंबई, अंधेरी वेस्ट के डीएलएफ इनक्लेव में एक लैविश फ्लैट भी है. जहां वो दोनों बच्चों और वाइफ गिन्नी चतरथ के साथ रहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल के इस फ्लैट की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये के आसपास है. 

  • 6/8

कपिल शर्मा उन चंद सेलिब्रिटीज में से हैं, जिनके पास उनकी खुद की आलीशान वैनिटी वैन है. कपिल की वैनिटी वैन की कीमत करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये है, जिसमें उनके लिये हर सुविधा मौजूद है. 

Advertisement
  • 7/8

अब तो आप जान ही गये होंगे कि कॉमेडी किंग कितनी महंगी लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं. टेलीविजन के अलावा कपिल शर्मा फिल्म, शोज, विज्ञापन और इवेंट्स से भी अच्छी-खासी कमाई कर लेते हैं. 

  • 8/8

कपिल की महंगी लाइफस्टाइल इस बात का सबूत है कि अगर मन में हौसला हो, तो इंसान मुश्किल राहें भी आसानी से पार कर लेता है. कपिल की जिंदगी में कितनी ही परेशानियां आईं, लेकिन उन्होंने हर समस्या को अपनी हंसी से छिपा लिया. 

PHOTOS: Kapil Sharma Official Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement