Advertisement

टीवी

कुंडली भाग्य फेम ईशा आनंद ने पायलट वासदेव संग की सीक्रेट वेडिंग, सामने आई फोटोज

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 23 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST
  • 1/10

कुंडली भाग्य एक्ट्रेस ईशा आनंद शर्मा ने पिछले महीने 2 मई को पायलट जसदेव सिंह जसरोतिया से शादी कर ली है. दोनों ने राजस्थान में सीक्रेट सेरेमनी में सात फेरे लिए. एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने 2 फरवरी 2020 को कोर्ट मैरिज की थी. अब ईशा और जसदेव की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं. उनकी वेड‍िंग फोटोज देख फैंस सरप्राइज्ड हैं.  
 

  • 2/10

ईशा और वासदेव की शादी के बारे में किसी को भनक तक नहीं थी. हां उन्होंने अपनी शादी के बारे में बताया जरूर पर तारीख का खुलासा नहीं किया था. ऐसे में अब, जब उनकी वेड‍िंग फोटोज आईं हैं, फैंस बेहद खुश हैं. उनके पति वासदेव सिंह जसरोतिया इंड‍ियन एयरफोर्स में पायलट हैं. 

  • 3/10

एक इंटरव्यू में ईशा ने अपनी शादी पर बात की है. उन्होंने बताया- 'हमने हमारे रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ ग्रैंड वेड‍िंग का प्लान किया था. लेक‍िन पैनडेमिक के चलते सब पोस्टपोन करना पड़ा. हम चीजों के सामान्य होने का इंतजार कर रहे थे ताकि जैसा हमने प्लान किया वैसी ही शादी हो.'

Advertisement
  • 4/10

'पर पर‍िवार वालों के कहने पर हमने जल्दी शादी करने का फैसला किया. और एक इंटीमेट वेड‍िंग की, सारे रीति-रिवाजों के साथ राजस्थान में. बहुत लोगों को इस बारे में नहीं पता है क्योंकि मैंने इसे सीक्रेट रखा था. हम हालात बेहतर होने पर जल्द ही दोस्तों के लिए रिसेप्शन ऑर्गेनाइज करेंगे.'
 

  • 5/10

उन्होंने जसदेव संग अपनी लव स्टोरी के बारे में भी बताया. वे कहती हैं- 'हमारी लव स्टोरी पागलपन से भरी है. जसदेव से मिलने से कुछ महीनों पहले मेरा ब्रेकअप हो गया था. फिर जसदेव से मेरी मुलाकात हमारे एक कॉमन फ्रेंड के गेट-टुगेदर पर हुई.'

  • 6/10

'उन्हें मेरे बारे में पता था और यह भी कि मैं एक रिलेशनश‍िप में रह चुकी थी. पार्टी में हमारे बीच बातचीत शुरू हुई और मैंने उन्हें बताया कि मेरा ब्रेकअप हो गया है.'
 

Advertisement
  • 7/10

'जल्द ही हम दोस्त बन गए और प्यार हो गया. मैं उनके घर के नजदीक कुंडली भाग्य की शूट‍िंग कर रही थी इसल‍िए पैक अप के बाद हम अक्सर मिलते थे. धीरे-धीरे हमें एहसास हुआ कि हम एक-दूसरे के लिए बने हैं. शादी से पहले हमने एक साल तक एक-दूसरे को डेट किया.'

  • 8/10

'वासु एक पर‍िपक्व और बुद्ध‍िमान इंसान हैं, जबकि मुझमें बचपना भरा है. इसल‍िए हमारे बीच बैलेंस बना रहता है. वो मेरी गलतियों को सुधारते रहते हैं. उनसे प्यार में पड़ने के पीछे ये बहुत बड़ी वजह थी और उनका IQ भी.'

  • 9/10

ईशा ने 10 मई को हल्दी सेरेमनी से यलो साड़ी में अपनी फोटोज शेयर कर शादी की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने लिखा था- 'जल्द ही खुशखबरी शेयर करूंगी...#ishakihaldi #marriage'.

Advertisement
  • 10/10

ईशा आनंद सीर‍ियल कुंडली भाग्य में तापसी के रोल से जानी जाती हैं. इसके अलावा ईशा ने छोटी सरदारनी, सुपर सिस्टर्स- चलेगा प्यार का जादू में काम किया है. वे स्प्ल‍िट्सव‍िला 9 में भी नजर आ चुकी हैं. 

Photos: @Ishaanandsharma_official 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement