Advertisement

टीवी

निशा को नहीं पहुंचाई चोट, लेकिन अब मेरा बेटा उसके पास सेफ नहीं, बोले करण मेहरा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST
  • 1/8

टीवी कपल निशा रावल और करण मेहरा के बीच उनके बेटे कविश को लेकर भी खींचतान देखने को मिल रही है. करण मेहरा को अपने बच्चे की चिंता सता रही है. उनका कहना है कि कविश अपनी मां निशा के पास सुरक्षित नहीं है.

  • 2/8

ANI को दिए इंटरव्यू में करण मेहरा बोले- मुझे लगता है कि मेरा बेटा कविश अब निशा रावल के साथ बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है. पहले मैं खुशी खुशी कविश को निशा के साथ रहने दे रहा था. लेकिन अब मुझे ऐसा नहीं लगता है. मैं नहीं चाहता कि मेरे बच्चे पर कोई इफेक्ट हो. मुझे उसकी चिंता हो रही है. ये जो भी हो रहा है वो देखना काफी दुखद है.
 

  • 3/8

निशा रावल ने करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. इस पर करण ने कहा कि निशा झूठ बोल रही हैं. मैंने किसी भी तरीके से कभी भी निशा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं की है.

Advertisement
  • 4/8

करण के मुताबिक वे और निशा काफी तनाव से गुजर रहे थे. वे कहते हैं- हम खुश नहीं थे इसलिए आपसी सहमति के साथ अलग होने जा रहे थे. मैंने सोचा कि हमारे बच्चे के लिए भी यही ठीक होगा क्योंकि शांति से बढ़कर कुछ नहीं है. 

  • 5/8

''लेकिन निशा ने एलिमनी में जो मांगा वो काफी हैवी अमाउंट था. जिसपर मैं सहमत नहीं हुआ. इस सबकी वजह से मेरे और निशा में लगातार बहसबाजी और लड़ाईयां होती रहती थीं.''
 

  • 6/8

करण और निशा के विवाद पर टीवी सेलेब्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं. ऐसा लग रहा जैसे टीवी इंडस्ट्री दो गुटों में बंट गई हो. निशा के दोस्त उनके लिए इंसाफ मांग रहे हैं. उनका कहना है कि करण कई सालों से निशा के साथ मारपीट कर रहे हैं, जिसके बारे में उन्हें मालूम था और वे इसे लेकर चुप थे.

Advertisement
  • 7/8

निशा ने करण का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर होने का आरोप लगाया है. करण ने इस बात को गलत बताते हुए सिरे से नकार दिया है. निशा और करण कभी हैप्पी कपल लगते थे. सोशल मीडिया उनकी रोमांटिक और प्यार भरी तस्वीरों से गुलजार रहता था.

  • 8/8

लेकिन अब दोनों की अनबन और जुबानी जंग से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर देखने को मिलती हैं. निशा और करण ने लव मैरिज की थी. दोनों के बेटा कविश है. अब जिस तरह से निशा-करण का विवाद गरमा रहा है, लगता है कि दोनों के बीच बच्चे की कस्टडी को लेकर भी जंग छिड़ने वाली है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement