Advertisement

टीवी

अली के साथ दुबई में छुट्टियां मना रहीं जैस्मिन भसीन, फोटोज देख फैंस बोले- 'आग लगा दी'

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 11 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST
  • 1/8

जैस्मिन भसीन और अली गोनी बिग बॉस 14 के खत्म होने के बाद से एक-दूसरे के साथ क्वाल‍िटी टाइम बिता रहे हैं. दोनों इस वक्त दुबई वेकेशन का मजा ले रहे हैं. जैस्मिन और अली ने अपनी इस दुबई ट्र‍िप से फोटोज शेयर की है जो कि सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है. फैंस उन्हें एक-साथ देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.  

  • 2/8

जैस्मिन ने इंस्टाग्राम पर अली के साथ एक फोटो शेयर कर फैंस से इसे कैप्शन देने को कहा था. उनके इस रिक्वेस्ट पर फैंस ने कैप्शंस के ढेर लगा दिए. यूजर्स ने उनकी ये एक साथ वाली फोटो की जमकर तारीफ की है. 

  • 3/8

एक यूजर ने लिखा-  'आग लगा दी दोनों ने, हमें ये साबित करते हुए कि सब्र का फल मीठा होता है'. एक यूजर ने लिखा-  'जैस्मिन प्र‍िंसेस चार्मिंग अलादीन के साथ दुबई में चिल करते हुए'. एक यूजर ने लिखा-  'एक दूसरे के लिए बने'. 

Advertisement
  • 4/8

ऐसे ही कमेंट्स से जैस्मिन और अली का इंस्टाग्राम भर गया है. दोनों ने दुबई में काफी अच्छा वक्त बिताया है. उनकी फोटोज इस बात का सबूत दे रही हैं. 

  • 5/8

दुबई की डेजर्ट सफारी, वहां के आलीशान इमारतों और लजीज खाने का लुत्फ उठाते जैस्मिन और अली ने कई तस्वीरें शेयर की है. अली ने अपने इंस्टा स्टोरी पर सोने का वर्क चढ़ा खाने का वीड‍ियो भी शेयर किया है.
 

  • 6/8

जहां एक तरफ जैस्मिन बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, वहीं अली गोनी भी कमाल के लग रहे हैं. प्र‍िंटेड शर्ट, डेनिम्स, सिर पर साफा और सनग्लासेज लगाए अली हैंडसम हंक लग रहे हैं. 

Advertisement
  • 7/8

उनकी फोटोज पर सेलेब्स और फैंस तारीफों के पुल बांध रहे हैं. यूजर्स ने उनकी फोटोज पर जैस्मिन को अच्छा फोटोग्राफर और अली को हॉटेस्ट मुंडा कहकर बुलाया है. 
 

  • 8/8

पिछले दिनों दोनों कश्मीर में अली के घर गए थे. यहां जैस्मिन ने अली की फैमिली के साथ काफी वक्त बिताया. उनकी तस्वीरों के जर‍िए जैस्मिन के खुशनुमा पलों का अंदाजा लगाया जा सकता है. 

Photos: @jasminbhasin_official & @alygoni_official  

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement