Advertisement

टीवी

अनूप जलोटा संग बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं जसलीन मथारू, साझा की तस्वीर

aajtak.in
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST
  • 1/10

बिग बॉस 12 में भजन सम्राट अनूप जलोटा संग अपने रिलेशन को लेकर पंजाबी सिंगर जसलीन मथारू ने खूब सुर्ख‍ियां बटोरी. अब आगे जसलीन 'वो मेरी स्टूडेंट है' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. मजेदार बात ये है कि इसमें जसलीन, अनूप जलोटा संग एक बार फिर नजर आएंगी. उन्होंने इसका पोस्टर शेयर किया है. 
 

  • 2/10

फिल्म की शूट‍िंग शुरू होने से जसलीन बेहद खुश हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'हाय फाइनली काम शुरू, मेरी अपकमिंग मूवी 'वो मेरी स्टूडेंट है' की शूट‍िंग...अनूप जलोटा के साथ'. 
 

  • 3/10

पोस्टर में फिल्म का टाइटल जस्ट‍िफाई होता देखा जा सकता है. जहां जसलीन स्टूडेंट के कपड़ों में हैं तो वहीं अनूप जलोटा, चमकदार कपड़ों, गले में ढेर सारे गहने पहने और हाथ में बंदूक लिए देखे जा सकते हैं. 
 

Advertisement
  • 4/10

फोटो में जो सबसे गौर करने वाली बात है क‍ि दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा हुआ है. ऐसे में फिल्म का टाइटल आख‍िर कया कहानी परोसता है, ये देखने वाली बात होगी. 
 

  • 5/10

मालूम हो जसलीन और अनूप जलोटा ने बिग बॉस के 12वें सीजन में लोगों का खूब एंटरटेनमेंट किया. उनकी एंट्री घर में जोड़ी के रूप में हुई थी. दोनों पूरे शो में फेक रिलेशन को लोगों के सामने दिखाते रहे.

  • 6/10

जसलीन, अनूप जलोटा से 37 साल छोटी हैं. ऐसे में जब दोनों की रिलेशनश‍िप दिखाई गई तो लोग चौंक गए थे. अपने रिश्ते के कारण ही जसलीन चर्चा में आई थीं. हालांकि शो से निकलने के बाद उन्होंने सच से पर्दा हटा दिया था.  
 

Advertisement
  • 7/10

दोनों ने कहा था कि उनके बीच बस म्यूजिकल रिलेशन है. जसलीन का नाम शिवाशीष मिश्रा और मयूर वर्मा संग भी जोड़ा जा चुका है. लेकिन दोनों जसलीन के सिर्फ दोस्त हैं.
 

  • 8/10

वहीं पिछले दिनों लॉकडाउन में जसलीन की रियल लव-लाइफ की खबरें सामने आई थीं. उन्होंने आजतक से बातचीत में कॉस्मेट‍िक सर्जन अभ‍िनीत गुप्ता के साथ पहली मुलाकात के बारे में बताया था. 
 

  • 9/10

उन्होंने बताया कि वे बॉयफ्रेंड अभिनीत से मिलने भोपाल गई थीं जो कि उनकी पहली मुलाकात थी. इससे पहले वे दोनों वर्चुअली एक-दूसरे के कॉन्टैक्ट में थे. वहां जसलीन 15 दिनों तक रहीं और अभिनीत की फैमिली से मिली. 
 

Advertisement
  • 10/10

दोनों ने एक गाना भी शूट किया. इसके अलावा अभ‍िनीत संग जसलीन ने भोपाल में काफी अच्छा टाइम स्पेंड किया. दोनों भोपाल में जितना हो सकता था साथ में घूमे. शादी के सवाल पर जसलीन ने बताया कि अभी उनकी शादी के बारे में कोई प्लान नहीं है. इसमें अभी 2-3 साल का समय है.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement