Advertisement

टीवी

ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त हैं ये टीवी स्टार्स, कभी चर्चा में रहा रिलेशन

aajtak.in
  • 28 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST
  • 1/8

एक रिश्ते में रहना और उसे लम्बे समय तक चला पाना दो अलग-अलग बातें होती हैं. एक रिश्ते में रहने के लिए इंसान को बहुत कुछ करना पड़ता है और कभी-कभी आपकी तमाम कोशिशें आपके रिश्ते को बचा नहीं पातीं. लेकिन कई बार अलग होने के बाद आपको एहसास होता है कि आप अपने एक्स पार्टनर संग अच्छी दोस्ती तो रख ही सकते हैं. हम आपको कुछ ऐसे ही टीवी कपल्स के बारे में बता रहे हैं, जो ब्रेकअप के बाद भी एक-दूसरे के दोस्त बने हुए हैं. 

कुशाल टंडन और गौहर खान- कुशाल और गौहर की मुलाकात बिग बॉस 7 के दौरान हुई थी. दोनों की दोस्ती समय के साथ बढ़ी और दोनों को प्यार हो गया. हालांकि शो से बाहर आने के कुछ समय बात दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था. ये ब्रेकअप काफी खराब रहा था क्योंकि सोशल मीडिया पर दोनों ने एक दूसरे के बारे में काफी खराब बातें की थीं. 

  • 2/8

हालांकि समय के साथ दोनों ने अपने बीच के मसले सुलझा लिए और अब दोनों के बीच सब ठीक है. इतना ही नहीं गौहर खान की शादी के बाद इत्तेफाक से कुशाल उन्हें फ्लाइट में मिल गए, जिसकी खुशी उन्होंने सोशल मीडिया पर जताई और गौहर को बधाई भी दी. इन पोस्ट के जरिए फैन्स को पता चला कि गौहर और कुशाल फिर से दोस्त बन गए हैं.

  • 3/8

सीरियल कितनी मोहब्बत है में करण कुंद्रा और कृतिका कामरा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. ऐसे में जब फैन्स को इन दोनों के असला जिंदगी में डेट करने के बारे में पता चला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. हालांकि दोनों का रिश्ता बहुत लम्बे समय तक नहीं चला पाया था. कृतिका ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे वो दोनों ही इस रिश्ते को सम्भाल नहीं पाए.

Advertisement
  • 4/8

हालांकि थोड़े समय बात जब दोनों को साथ देखा गया तो माना गया कि वह दोबारा रिश्ते में आ गए हैं. कृतिका ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा था कि वह और करण अब सिर्फ दोस्त है और उसके आगे उनका कोई रिश्ता नहीं होने वाला है. कृतिका के मुताबिक आपको समय के साथ समझ आता है कि आप अपने एक्स के साथ सिर्फ दोस्त बनकर भी रह सकते हैं. 

  • 5/8

अदा खान और अंकिता गेरा का रिश्ता हमेशा से ही उलझा हुआ रहा है. अदा ने राजीव खंडेलवाल के शो पर बताया था कि कैसे अंकिता ने उनपर एक-दो नहीं बल्कि तीन बार चीट किया था, जिसकी वजह से वह बहुत परेशान हुई थीं. खबरों के मुताबिक अदा खान संग रिश्ते में होने के बावजूद अंकिता रूपल त्यागी को भी डेट कर रहे थे.

  • 6/8

ऐसे में साल 2013 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. हालांकि सालों बाद दोनों ने पुरानी बातों को भुलाकर आगे बढ़ना सही समझा. साल 2017 में अदा खान और अंकिता गेरा को पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा की सगाई में साथ देखा गया था. यह इस बात का सबूत था कि दोनों के बीच दोस्ती हो गई है. 

Advertisement
  • 7/8

नारायणी और गौरव टीवी के सबसे फेवरेट कपल्स में से एक थे. जब फैन्स ने सोचा कि दोनों हमेशा साथ रहेंगे तभी दोनों ने अलग होने का ऐलान कर सभी को बड़ा झटका दिया था. हालांकि नारायणी और गौरव ब्रेकअप होने के बाद भी अच्छे दोस्त रहे.

  • 8/8

कुछ समय पहले दोनों को राजीव खंडेलवाल के शो में देखा गया था. इस शो में दोनों ने अपनी दोस्ती के बारे में बात की थी. इसके अलावा गौरव ने खुलासा किया था कि उनकी नारायणी के पति से भी अच्छी दोस्ती और दोनों साथ में हैंग आउट भी करते हैं.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement