Advertisement

टीवी

बिग बॉस: पवित्रा संग रोमांस, निक्की से कराया काम, नॉमिनेशन में दोनों को धोखा दे गए एजाज खान

aajtak.in
  • 03 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST
  • 1/8

बिग बॉस सीजन 14 में कभी मेकर्स सीन पलट रहे हैं तो कभी कंटेस्टेंट्स. शो के सबसे मजबूत खिलाड़ियों में शामिल एजाज खान गेम को लेकर काफी पैशनेट हैं. एजाज का हर एक्शन गेम से जुड़ा रहता है. बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में एजाज खान बड़ा ट्विस्ट लेकर आए हैं.
 

  • 2/8

दरअसल, एजाज खान ने ऐसा सीन पलटा है जिसकी घरवालों को खासकर उनके दोस्तों को बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी. अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि कैप्टन होने के नाते बिग बॉस ने एजाज खान को खास पावर दी है.

  • 3/8

जिसके तहत वे किसी एक घरवाले को नॉमिनेशन से सुरक्षित कर सकते हैं. क्योंकि एजाज की पवित्रा पुनिया और निक्की तंबोली से अच्छी दोस्ती है. दोनों ने एजाज को कैप्टन बनाने के लिए काफी सपोर्ट किया था. मगर एजाज दोनों में से किसी को सुरक्षित नहीं किया. 

Advertisement
  • 4/8

एजाज खान ने दूसरे ग्रुप की सदस्य जैस्मिन भसीन का नाम लिया. एजाज का ये फैसला सुन सभी घरवाले शॉक्ड हो जाते हैं. खुद जैस्मिन भी हैरान दिखीं. पवित्रा और निक्की को एजाज का ये फैसला हजम नहीं हुआ.

  • 5/8

एजाज का ये बदला रूप देख पवित्रा पुनिया काफी अपसेट हैं. पवित्रा खूब रोती हुई भी नजर आईं. पवित्रा ने एजाज पर हमला करते हुए कहा कि इसे अपनी औकात दिखाना कहते हैं. मुझे पता था ये गेम खेल रहा है. गलत जगह चोट मारी है इसने. 

  • 6/8

पिछले कई दिनों से एजाज और पवित्रा के बीच नजदीकियां देखने को मिल रही थी. वीकेंड का वार में पवित्रा और एजाज डेट पर भी गए थे. जहां दोनों ने अपनी फीलिंग्स का इजहार किया था. पवित्रा ने एजाज संग अटैचमेंट और उन्हें पसंद करने की बात कही थी.
 

Advertisement
  • 7/8

अब एजाज का बदला मिजाज देख फिर से उनके बीच तल्खियां आना लाजमी है. दोनों के बीच अब दर्शकों को फिर से तकरार देखने को मिलने वाली है. आने वाले एपिसोड्स में उनके बीच कैसे समीकरण बदलते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा.

  • 8/8

पवित्रा के साथ एजाज से निक्की तंबोली भी नाराज हैं. निक्की ने एजाज की कैप्टेंसी के दौरान उनका सारा काम किया. कपड़े धोए, बर्तन धोए, असिस्टेंट बनकर सारे ऑर्डर फॉलो किए. एजाज का यूं पलटी मारना निक्की को हैरान कर रहा है.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement