Advertisement

टीवी

15 दिन बाद दिव्या की पहली वेडिंग एनिवर्सरी, परिवार के खिलाफ जाकर रचाई थी शादी

aajtak.in
  • 07 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST
  • 1/10

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम 34 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का सोमवार 7 दिसंबर सुबह निधन हो गया. उनकी मौत का कारण कोविड-19 संक्रमण बताया जा रहा है. वे पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में वेंट‍िलेटर में थी. इसी महीने उनकी शादी की पहली सालगिरह भी थी. 

  • 2/10

पिछले साल 2019 में ही दिव्या की बॉयफ्रेंड गगन के साथ शादी हुई थी. दोनों ने एक दूसरे को 5 साल तक डेट किया था. लंबे समय तक रिलेशनश‍िप में रहने के बाद दोनों ने सात फेरे लिए थे. 

  • 3/10

चर्चा थी कि दिव्या ने पर‍िवार की मंजूरी के बिना गगन से शादी रचाई थी. उन्होंने मुंबई के गुरुद्वारे में फैमिली की गैरमौजूदगी में ही शादी की. उनकी शादी में सिर्फ कपल के करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. दरअसल, दिव्या और गगन दोनों अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जिसकी वजह से दोनों के परिवार वाले उनकी शादी के खिलाफ थे.

Advertisement
  • 4/10

शादी के बाद एक इंटरव्यू में दिव्या ने कहा था- हम एक सिंपल वेडिंग चाहते थे, जिसमें ज्यादा ताम-झाम ना हो, इसलिए हमने अपने स्पेशल सेलिब्रेशन में सिर्फ करीबी दोस्तों को ही बुलाया.

  • 5/10

दिव्या ने शादी में पर‍िवार के शामिल नहीं होने पर दुख जताते हुए कहा था- मैं काफी इमोशनल थी, क्योंकि हमारी फैमिली से कोई भी शादी में शामिल नहीं हुआ. मैंने हमेशा एक ग्रैंड वेडिंग के सपने देखे, लेकिन हमारे परिवार वाले हमारी शादी के फैसले से सहमत नहीं थे. इस वजह से हमें सिंपल तरीके से ही शादी करनी पड़ी.

  • 6/10

एक्ट्रेस का निधन सोमवार सबह 3 बजे 7 हिल्स हॉस्प‍िटल में हुआ. वे कोव‍िड-19 पॉजिट‍िव पाई गईं थी. वे हाई ब्लड प्रेशर की मरीज थीं और लगभग एक हफ्ते से वे वेंट‍िलेटर के सहारे जिंदगी से जंग लड़ रही थीं. 
 

Advertisement
  • 7/10

बीते दिनों उनके पर‍िवार वालों ने दिव्या की खराब तबीयत की जानकारी दी थी. उन्होंने दिव्या के पति गगन पर भी गंभीर आरोप लगाए थे. 

  • 8/10

दिव्या के पर‍िवार वालों का कहना था कि गगन एक फ्रॉड था. वो दिव्या को छोड़कर चले गए थे और उन्होंने एक बार भी दिव्या की तबीयत की सुध नहीं ली. मां ने यह भी कहा था, ‘दिव्या ने हमारी जानकारी के बिना शादी की थी. हम इस शादी के विरोध में थे. दिव्या पहले मीरा रोड पर एक बड़े घर में रहती थी. लेकिन शादी के बाद वो ओशिवारा में एक छोटे से घर में रहने लगी. उसका पति भी फ्रॉड निकला, उसे छोड़कर चला गया.'
 

  • 9/10

दिव्या के हसबैंड गगन भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ही ताल्लुक रखते हैं. वो प्रोडक्शन हाउस में काम करते हैं. शादी के बाद दिव्या ने पति गगन संग तस्वीरें साझा कर जिंदगी के नए पड़ाव की जानकारी दी थी. 

Advertisement
  • 10/10

वहीं, दिव्या कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. इनमें ये रिश्ता क्या कहलाता है, जीत गई तो पिया मोरे, संस्कार, संवारे सबको प्रीतो शामिल हैं. उनकी लेटेस्ट सीरियल तेरा यार हूं मैं थी. 

Photos: Divya Bhatnagar Official Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement