Advertisement

टीवी

दीपिका कक्कड़ की शादी के 3 साल, पति शोएब के लिए लिखी स्पेशल पोस्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST
  • 1/8

टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और शोएब इब्राहिम की शादी को 3 साल हो गए हैं. 22 फरवरी को कपल ने अपनी तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. कपल ने सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे को विश किया है.

  • 2/8

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'शोएब की दुल्हन बने 3 साल हो गए हैं और जिंदगी और भी अच्छी और खूबसूरत होती जा रही है. जिंदगी में इतनी मोहब्बत भर दी है आपने की कभी कभी डर लगता है कि कहीं खुद की ही नजर न लग जाए.'

  • 3/8

'जिंदगी ज्यादा खूबसूरत इसलिए है क्योंकि आपकी वजह से मेरी लाइफ में अम्मी और सबा की मोहब्बत भी आ गई है. उनके साथ के बिना ये सफर इतना खूबसूरत नहीं होता जितना आ है. जैसे आज का ही ये दिन.'
 

Advertisement
  • 4/8

दीपिका ने लिखा- 'इस प्यारे से दुपट्टे को गिफ्ट करके सबा ने बहुत स्पेशल कर दिया. वो जानती है उसकी भाभी कि क्या पसंद है और क्या चीज है जो उनके दिल के करीब है. हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी...'
 

  • 5/8

दीपिका ने शोएब के साथ एक फोटो भी शेयर की है. इस फोटो में दीपिका सिर पर एक दुपट्टा ओढ़े हुए हैं. इस पर शोएब इब्राहिम का नाम लिखा हुआ है.

  • 6/8

वहीं शोएब ने भी दीपिका के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो दीपिका को गोद में उठाए हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में दोनों की केमिस्ट्री शानदार लग रही है.

Advertisement
  • 7/8

इस फोटो के कैप्शन में दीपिका ने लिखा- प्यार ये नहीं कि आप कितने दिन, महीने या साल से साथ रहे. प्यार ये है कि आप हर एक दिन एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं. Almahmdulillah 3 साल पूरे हुए. 

  • 8/8

फोटोज- दीपिका और शोएब इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement