Advertisement

टीवी

सलमान ने पिछले 10 सीजन में बिग बॉस के लिए ली कितनी फीस? पढ़ें पूरी डिटेल

aajtak.in
  • 01 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST
  • 1/10


बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पिछले 10 सालों से बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं. कई वजहें हैं जो सलमान खान को बिग बॉस का परफेक्ट होस्ट साबित करती हैं. दबंग खान रियलिटी शो का 14वां सीजन भी होस्ट कर रहे हैं. सीजन 4 से वे बिग बॉस के साथ जुड़े. सलमान और बिग बॉस का फैंडम ऐसा है कि मेकर्स के लिए भी एक्टर के बिना इस शो की कल्पना करना मुश्किल है.
 

  • 2/10

सलमान की वजह से बिग बॉस को टीआरपी में भी फायदा मिलता है. ऐसे में जब सलमान बिग बॉस के लिए इतने लकी साबित हो रहे हों तो उन्हें फीस के तौर पर मोटी रकम मिलना भी लाजमी हो जाता है. सलमान की फीस हर साल चर्चा में रहती है. 

  • 3/10

मीडिया में सलमान खान की फीस को लेकर कई तरह की खबरें सामने आती हैं. इन्हीं रिपोर्ट्स के आधार पर आज हम आपको सलमान की पिछले 10 सालों की फीस के बारे में बताएंगे. हालांकि ये सलमान की फीस का ऑफिशियल डाटा नहीं है. लेकिन मीडिया में इन रकमों की जबरदस्त चर्चा रही.
 

Advertisement
  • 4/10

इन रिपोर्ट्स के हिसाब से सलमान की फीस में हर साल बढ़ोतरी देखने को मिली है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान को सीजन 4 से 6 तक हर एपिसोड के 2.5 करोड़ दिए गए थे. इसके बाद सलमान की फीस डबल कर दी गई.

  • 5/10

सीजन 7 के लिए सलमान खान ने 5 करोड़ लिए थे. बिग बॉस 8 में सलमान की फीस फिर थोड़ा और बढ़ी और ये रकम 5.5 करोड़ हो गई. बिग बॉस 9 के लिए सलमान खान ने 7-8 करोड़ हर एपिसोड के चार्ज किए.
 

  • 6/10

सीजन 10 के लिए सलमान खान ने हर एपिसोड के 8 करोड़ लिए. सीजन 11 को लेकर खबर आई कि सलमान खान को एक एपिसोड के 11 करोड़  दिए जा रहे हैं. इसपर प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुटकी लेते हुए सलमान ने कहा था कि प्लीज राज नायक से कहें कि मुझे 11 करोड़ का अमाउंट दें. मालूम हो, राज नायक एंडमोल के एक्स COO हैं. 
 

Advertisement
  • 7/10


बिग बॉस 12 के लिए सलमान खान ने पूरे सीजन के 165 करोड़ चार्ज किए थे. मीडिया में खबरें थीं कि बिग बॉस 13 के लिए सलमान खान ने पूरे सीजन के 200 करोड़ लिए थे. एक्टर ने एक एपिसोड के 6.5 करोड़ चार्ज किए थे.

  • 8/10

बाद में जब सीजन 13 को एक्सटेंड किया गया तो सलमान के भी फीस बढ़ाने की खबरें थीं. कहा गया कि सलमान खान ने हर एपिसोड के 2 करोड़ एक्स्ट्रा चार्ज किए थे. 
 

  • 9/10

खबरें हैं कि सीजन 14 के लिए सलमान खान 250 करोड़ चार्ज कर रहे हैं. कई रिपोर्ट्स में सलमान की फीस को 450 करोड़ भी बताया जा रहा है.

Advertisement
  • 10/10

वैसे पिछले दिनों बिग बॉस 14 के प्रेस लॉन्च इवेंट में सलमान खान ने कहा था कि अगर मेरे फीस में कटौती करने से बेरोजगारों को सैलरी मिलती है तो वे अपनी फीस कम खुश हैं. अब असलियत में सलमान कितनी फीस ले रहे ये तो वो ही जानें, लेकिन इसे लेकर फैंस में काफी उत्सुकता रहती है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement