Advertisement

टीवी

बिग बॉस 2020 में शिरकत करने जा रहे कुमार सानू के बेटे, तारे जमीं पर फिल्म में गाया है गाना

aajtak.in
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST
  • 1/8

सलमाम खान का पॉपुलर शो बिग बॉस जल्द ही दस्तक देने जा रहा है. इस साल होने जा रहे बिग बॉस का नाम बिग बॉस 2020 रखा गया है और इसकी थीम लॉकडाउन के इर्द-गर्द घूमती नजर आएगी. बिग बॉस 2020 के कंटेस्टेंट के नाम आने शुरू हो गए हैं. इस बार के शो में खबरों की मानें तो दिग्गज सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू हिस्सा ले सकते हैं. 

  • 2/8

जान कुमार सानू 26 साल के हैं और उनका असली नाम जायेश भट्टाचार्या है. मगर सिंगिंग करियर के लिए उन्होंने अपना नाम जान रखा है और वे अपने नाम के आगे अपने पिता और नामी सिंगर कुमार सानू का नाम लगाते हैं. 

  • 3/8

जान की भी अपनी पापा की तरह संगीत में गहरी दिलचस्पी है. वे बचपन से ही गाने गा रहे हैं और कंसर्ट्स में हिस्सा लेते आए हैं. 

Advertisement
  • 4/8

जान ने बंगाली फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं. इसके अलावा हाल ही में यूट्यूब पर उनका वीडियो सॉन्ग तू सांडली भी रिलीज हुआ है.  
 

  • 5/8

जान ने क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग ली है और उन्होंने अपने पिता की तरह ही सिंगिंग को अपने करियर के तौर पर चुनने का फैसला लिया है. 

  • 6/8

जान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वे अपने गाए हुए गानों के वीडियोज शेयर करते रहते हैं. वे लाइव परफॉर्मेंस भी इंस्टाग्राम पर करते हैं. 

Advertisement
  • 7/8

अब देखने वाली बात होगी कि बिगबॉस 2020 में उनका सफर कैसा रहेगा. क्योंकि ये सिंगिंग से बिल्कुल अलग मंच है और बिग बॉस के घर में सर्वाइव कर पाने की चुनौतियां भी भिन्न हैं. 
 

  • 8/8


बता दें कि जान आमिर खान की पॉपुलर फिल्म तारे जमीं पर के पॉपुलर गाने बम बम बोले में भी अपनी आवाज दे चुके हैं. 
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement