Advertisement

टीवी

सलमान को राखी का बचाव करना पड़ा भारी, मेकर्स की नीयत पर उठे सवाल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST
  • 1/11

बिग बॉस 14 में ये कई बार देखा गया है कि सलमान खान ने राखी का दिल खोलकर सपोर्ट किया है. उनकी गलतियों पर भी कई बार पर्दा डाला गया है. घरवालों के तानों से बचाने का काम भी हुआ है.

  • 2/11

लेकिन अब लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. इस समय सोशल मीडिया पर वीकेंड के वार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उस वीडियो में सलमान खान खुलकर राखी का बचाव कर रहे हैं.

  • 3/11

सलमान की नजरों में अभिनव संग राखी की हरकतें सिर्फ मजाक हैं और इसे एक बड़ा मुद्दा नहीं बनाया जा सकता है. सलमान के इस रवैये से अभिनव तो नाराज हैं ही, इसके अलावा दर्शक भी गुस्सा हो गए हैं.
 

Advertisement
  • 4/11

मेकर्स की नीयत पर सवाल उठने लगे हैं. कहा जाने लगा है कि मेकर्स एंटरटेनमेंट और चीपनेस के बीच फर्क नहीं कर पा रहे हैं. होस्ट सलमान पर भी कई तरह के सवाल दागे जा रहे हैं.

  • 5/11

एक यूजर ने लिखा है- सलमान खान तो राखी को डांट ही नहीं रहे हैं. माना की वाइर्ल्ड कार्ड एंट्री की वजह से टीआरपी बढ़ी है. लेकिन हर हफ्ते रुबीना-अभिनव गलत नहीं होते हैं. अभिनव को हक है मना करने का अगर उन्हें राखी संग ठीक नहीं लगता.

  • 6/11

दूसरे यूजर लिखते हैं- क्या सलमान खान को सही में ये लगता है कि राखी की वजह से अभिनव को अटेंशन मिल रही है. टीआरपी के लिए कुछ भी करेंगे. नहीं देखना आपका शो.

Advertisement
  • 7/11

वहीं कुछ लोगों ने तो सीधे चैनल पर उंगली उठा दी है. कहा जा रहा है कि अगर लड़कियों के साथ बदसलूकी शुरू हुई, उस समय भी क्या ऐसे ही सपोर्ट किया जाएगा.

  • 8/11

ये सीजन में पहली बार है जब राखी सावंत को सोशल मीडिया पर इस अंदाज में ट्रोल किया जा रहा है, वहीं सलमान को भी उनकी वजह से काफी कुछ सुनना पड़ रहा है.

  • 9/11

मेकर्स पर सवाल तो हर सीजन में उठते हैं,लेकिन इस बार सीधे उनकी नीयत पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया गया है. मेकर्स पर चीपनेस प्रमोट करने के आरोप लग रहे हैं.

Advertisement
  • 10/11

अब लोगों का ये गुस्सा क्या मेकर्स को कोई एक्शन लेने पर मजबूर करता है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी. अभी के लिए अभिनव घर से जाने को तैयार दिख रहे हैं.

  • 11/11

अभिनव ने सलमान के रवैये से नाराज होकर शो छोड़ने वाली बात कह दी है. अब सही में कोई बड़ा कदम उठाते हैं या नहीं, ये अपकमिंग एपिसोड में साफ हो जाएगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement