Advertisement

टीवी

बिग बॉस: राहुल वैद्य की धमाकेदार एंट्री पर गर्लफ्रेंड दिशा परमार ने किया रिएक्ट

aajtak.in
  • 16 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST
  • 1/8

बिग बॉस सीजन 14 में जितने नए कंटेस्टेंट आ नहीं रहे हैं, उससे ज्यादा पुराने कंटेस्टेंट्स की वापसी होती दिख रही है. मंगलवार के एपिसोड में बीच में ही गेम छोड़कर भाग गए राहुल वैद्य की दोबारा एंट्री हो गई है.
 

  • 2/8

राहुल को घर में देख सभी कंटेस्टेंट की राय अलग नजर आई. किसी ने राहुल का दिल खोलकर स्वागत किया तो किसी ने उन्हें आईना दिखाने की भी कोशिश की. अब रिएक्शन कैसा भी क्यों ना हो, लेकिन राहुल की एंट्री से गेम दिलचस्प होने जा रहा है.

  • 3/8

सिंगर की इस धमाकेदार एंट्री से उनकी गर्लफ्रेंड दिशा परमार भी खासा खुश हो गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर राहुल के लिए स्पेशल पोस्ट लिखा है. उनका वो ट्वीट ट्रेंड कर गया है.

Advertisement
  • 4/8

ट्वीट में दिशा ने लिखा है- हीरो आ गया. अब इस ट्वीट में दिशा ने राहुल का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन ये सभी को पता है कि वे उन्हीं के लिए इतना एक्साइटेड हो रही हैं.

  • 5/8

इससे पहले भी कई मौकों पर दिशा की तरफ से सोशल मीडिया पर राहुल के सपोर्ट में ट्वीट किए गए हैं. जब भी किसी घरवाले ने राहुल पर निजी हमला किया है, तब दिशा ने सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में कमान संभाली है.

  • 6/8

वैसे बता दें कि राहुल को अपने प्रपोजल का जवाब मिल गया है. जब तक वे घर से बाहर थे, उन्होंने दिशा से मुलाकात भी कर ली है और उन्हें अपना जवाब भी मिल गया है.

Advertisement
  • 7/8

याद दिला दें कि राहुल ने देश के सबसे बड़े रियलिटी शो से ही अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को प्रपोज किया था. उन्होंने दिशा से शादी करने की बात कही थी. उस दौरान उन्हें सभी घरवालों ने खासा सपोर्ट किया था.
 

  • 8/8

लेकिन जब लंबे समय तक दिशा की तरफ से कोई जवाब नहीं आया, राहुल थोड़ा परेशान नजर आए. उसके बाद होम सिकनेस की बात बोलकर उन्होंने बीच में में ही शो छोड़ दिया.

Credit- Rahul Vaidya Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement