Advertisement

टीवी

पति संग बिग बॉस में रुबीना की एंट्री, बताया घर में झगड़े हुए तो कैसे करेंगी मैनेेज

अमित त्यागी
  • 03 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST
  • 1/10

कलर्स का रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' टीवी स्क्रीन पर टीवी स्क्रीन्स पर आ चुका है. साल 2020 ने सबकी जिंदगी  को बदल कर रख दिया है और इसी नए बदलाव के साथ बिग बॉस देगा 2020 को जवाब. रियलिटी शो 'बिग बॉस' लड़ाई-झगड़े के लिए ही नहीं बल्कि रोमांस और जोड़ियां बनाने के लिए भी फेमस है. इस बार बिग बॉस 14 के घर में टीवी की रियल लाइफ जोड़ी मिस्टर एंड मिसेज शुक्ला यानी अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक का रोमांस नजर आएगा. इससे पहले बिग बॉस में तनाज-बख्तियार और अपूर्व अग्निहोत्री-शिल्पा जैसी मियां बीवी शो के पिछले सीजन्स में आ चुके हैं.

(अमित त्यागी की रिपोर्ट)

  • 2/10

बिग बॉस के घर में जाने से पहले रुबीना और अभिनव ने आज तक के साथ ख़ास बातचीत की और बताया कि कैसे उन्होंने अपने आपको बिग बॉस के घर में जाने के लिए तैयार किया. रूबीना दिलैक ने कहा, "जब तक बिग बॉस चाहते थे कि हम अकेले आएं तब तक हम उनके क्राइटेरिया में फिट नहीं बैठ रहे थे. फिर बिग बॉस ने कहा आप दोनों साथ में आएं तब हमारा डायमेंशन चेंज हो गया और हमने सोचा की चलो साथ में जाते हैं." 
 

  • 3/10

इसी बीच अभिनव शुक्ला ने कहा, "मैंने तो रुबीना को कहा भी था कि तुम्हें अकेले जाना चाहिए था. अकेली जाएगी, इतने सारे लोग होंगे उनके बीच में रहना, आर्ग्युमेंट्स होंगी तो तुम्हें उनके बारे में ही नहीं बल्कि तुम्हें अपने बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा कि तुम स्ट्रेस में भी कितना परफॉर्म कर सकती हो. पर इसने कहा कि हम दोनों साथ में चलते हैं और स्ट्रेस को साथ में शेयर करेंगे तो मैं भी मान गया और तरह से देखा जाये तो हम दोनों एक दूसरे के इमोशनल सपोर्ट भी होंगे."
 

Advertisement
  • 4/10

कहते हैं कि मनोरंजन जगत की कई रियल लाइफ जोड़ियां बिग बॉस के घर जाने से कतराती हैं क्योंकि वो आपसी झगड़े जो मियां-बीवी के बीच रोजमर्रा की जिंदगी में होते हैं वो ऑडियंस के बीच नहीं लाना चाहते. इस बात पर अभिनव शुक्ल ने कहा, "वो कहते हैं ना की अगर आपको अपने झगड़े बहुत ज्यादा और बहुत गंभीर लगते हैं तो बिग बॉस में चले जाओ, ऐसे झगड़े देखने को मिलेंगे कि तुम अपने ऊपर हंसने लगोगे कि हम तो बड़े अच्छे हैं झगड़ा ही नहीं करते. हां हमारे बीच में भी थोड़ी बहुत बहस होती है लेकिन हम दोनों बहुत ही हेल्दी तरीके से अपना-अपना पक्ष रखते हैं और फिर आपस में म्युचूअली डिसाइड करते हैं."
 

  • 5/10

अपने रिह्स्ते के बार में रुबीना दिलैक ने कहा, "हम दोनों एक अच्छे फैमिली बैकग्राउंड से आते हैं. हम दोनों में इतनी सेंस ऑफ मैच्युरिटी भी आ गयी है. हम में एक इम्पोर्टेन्ट एस्पेक्ट जो है एक दूसरे के लिए वो है रेस्पेक्ट. हम दोनों अपनी पर्सनल लाइफ में भी ये लेकर चलते हैं और इन सब चीजों को जानते हुए और मानते हुए हमारी डिसअग्रीमेंट्स होते हैं और उनके सोलूशन्स निकलते हैं. तो जो डर है, हेजिटेशन है और शर्मिंदगी वहां होती है जहां आप अकेले अपनी गलतियों को मानने के लिए तैयार नहीं होते और वो दूसरे पर डालते हैं. ऐसा करने में आप अपना ऐसा साइड दिखाते हैं जो अप्रिय होता है और इमोशन लेवल पर अस्वीकारणीय होता है. तो पर्सनल लाइफ में हम दोनों के बीच बहुत ही स्ट्रांग सेंस ऑफ रेस्पेक्ट और म्युचअल अंडरस्टैंडिंग है जो हमेशा रहने वाली है चाहे आप एक गेम शो में हो या निजी जिंदगी में."
 

  • 6/10

साथ ही उन्होंने ये भी कहा, "एक वजह ये भी थी कि हम दोनों ने अपनी प्राइवेट लाइफ को पब्लिक एरीना में लेकर आ रहे हैं. इस उम्र में जहां पर बहुत सारा स्ट्रेस होता है, ईगो हेसल्स होता है, लोग एक दूसरे को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं स्पेशली रिलेशनशिप में और शादी के बंधन में तो एक दूसरे की ओपिनियन तो बर्दाश्त ही नहीं होती है, जो कि हमारे केस में भी होता है. ऐसा नहीं है की हम लोग 'द परफेक्ट कपल' हैं और हमें सब कुछ पता है. ये सब चीजें हमने सीखी हैं और हम ये बिग बॉस के जरिये लोगों तक पहुंचा सकते हैं कि कैसे आप अपनी बहस को एक हेल्दी तरीके से सुलझा सकते हो."
 

Advertisement
  • 7/10

रुबीना दिलैक हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं. वो अपने आपको सबसे स्ट्रांग प्रतियोगी मानती हैं. उनका कहना है, "कहते हैं कि जो आपकी जन्म भूमि है वो आपकी पर्सनालिटी में झलकता है. मुझे लगता है जो पहाड़ी लोग होते हैं वो फिजिकली तो स्ट्रांग होते ही हैं, साथ ही वो मेंटली और इमोशनली भी स्ट्रांग होते हैं." 
 

  • 8/10

तो वहीं अभिनव शुक्ला पंजाब के रहने वाले हैं, जो स्ट्रांग होने के साथ साथ फन लविंग भी हैं. उनका कहना है, "देखिये जो पंजाबी होते हैं वो बहुत ही एक्सट्रोवर्ट होते हैं. कभी भी देखना जहाँ शान्ति होती है और जब चार लोग आएंगे जो ऊंची आवाज कर रहे होंगे तो वो पंजाबी होंगे. ये उनके लिए एलान करना होता है कि पंजाबी आ गए. तो जो ये भाषा है वो अपनों को आपस में जोड़ने वाली भाषा है और पंजाबियों के पास बड़े अच्छे अच्छे वन लाइनर्स होते हैं तो ये सब सुनकर आपको मजा आने वाला है." 
 

  • 9/10

रुबीना टीवी सीरियल्स जैसे छोटी बहु और शक्ति जैसे शोज कर चुकी है और पहली बार एक रियलिटी शो कर रही हैं. वहीं अभिनव रियल लाइफ में एडवेंचर के शौकीन हैं. अभिनय के साथ एडवेंचर और बाइक्स उनका शौक है. अभिनव शुक्ला स्टार प्लस के रियलिटी शो 'सर्वाइवर इंडिया' में प्रतियोगी के रूप में नजर आ चुके हैं. ऐसे में उन्होंने अपने आपको बिग बॉस के लिए तैयार कर लिया है. 
 

Advertisement
  • 10/10

अभिनव का कहना है, "उस शो ने मेरी बहुत मदद की है. 'माइंड ओवर मैटर' ये लाइन मैं सिर्फ फैंसी किताबों में पढ़ता था. लेकिन उसका असली मतलब मुझे उस शो ने समझया. अगर आप अपने दिमाग को कन्वेन्स कर लें तो आपका शरीर सिर्फ एक जरिया है उसे पूरा देगा. ये सब चीज़ें इतने अच्छे से मेरे दिमाग में बैठ चुकी हैं की जहाँ पर मेरे मेन्टल और फिजिकल सहनशक्ति का सवाल हैं मैं इतनी आसानी से गिवअप करने वालों में से नहीं हूँ क्यूंकि मैं अपने माइंड को कन्वेंस कर सकता हूँ. इससे मुझे मदद तो मिलेगी बिग बॉस में लेकिन इतने सारे लोगों में जो की होस्टाइल भी हो सकते हैं जो चिल्लाएंगे और आपकी पर्सनल चीज़ें ऐसे बोलेंगे जिससे आप भड़क भी सकते हैं, कुछ लोग तो गालियां भी दे सकते हैं. उसके लिए मैं अभी तक तैयार नहीं हुआ हूं क्योंकि पर्सनल लाइफ में मैं ऐसे लोगों को अवॉयड करता हूं."

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement