Advertisement

टीवी

बिग बॉस 14: पवित्रा के एक्स प्रतीक ने दिया जवाब, 'वो नहीं चाहती थी मैं बोल्ड सीन्स करूं'

aajtak.in
  • 12 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST
  • 1/7

बिग बॉस 14 की शुरुआत हुए अभी कुछ दिन ही कुछ हैं और अभी से कंटेस्टेंट्स  के नाम विवाद खड़े हो गए हैं. किसी की शादी के बारे में खुलासा हो रहा है तो कोई अपने एक्स की कहानी सुुना रहा है. इन्हीं में से एक हैं एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया, जिन्होंने एक्टर पारस छाबड़ा और प्रतीक सहजपाल संग अपने रिश्ते को लेकर शो में बात की. अब प्रतीक सहजपाल ने अपनी तरफ की कहानी सुनाई है. 
 

  • 2/7

पवित्रा ने शो पर प्रतीक के बारे में बात करते हुए उन्हें गुस्सैल बताया था. पवित्रा ने कहा था कि प्रतीक संग उनका रिश्ता इसलिए खत्म हुआ क्योंकि उन्हें लगता था कि प्रतीक उनके लिए उम्र के लिहाज से काफी छोटा है. साथ ही पवित्रा ने एक वाकये के बारे में बात की थी, जिसमें प्रतीक ने दीवार में अपना हाथ दे मारा था और उनके हाथ में चोट लग गई थी. अब प्रतीक ने इस बारे में बताया है. 
 

  • 3/7

प्रतीक ने कहा कि पवित्रा उन्हें बोल्ड सीन्स नहीं करने देना चाहती थीं. टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू देते हुए प्रतीक सहजपाल ने बताया कि उन्हें एक बड़ा प्रोजेक्ट मिलने के बाद पवित्रा और उनके बीच बड़ी लडाई हुई थी क्योंकि उस प्रोजेक्ट में प्रतीक को बोल्ड सीन्स करने थे. वह बोले, 'ये बोल्ड सीन्स आजकल के समय का बड़ा हिस्सा बन गए हैं और मुझे मेरे करियर को आगे बढ़ाना है.'
 

Advertisement
  • 4/7

उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन मेरा विश्वास कीजिये मैंने वो प्रोजेक्ट ठुकरा दिया था और पवित्रा को भी इस बारे में बताया था. प्रतीक ने ये भी कहा कि इस बात में किसी का भी दृष्टिकोण गलत नहीं था. लेकिन ये किसी एक के पोजेसिव होने की वजह से होता है. 
 

  • 5/7

प्रतीक इस बात को माना कि वे गुस्सैल हैं. उन्होंने साथ में ये भी कहा कि पवित्र पुनिया भी गुस्सैल है और जब दो गुस्सैल लोग साथ आते हैं तो धमाका होना लाजमी है. उन्होंने कहा, 'मुझे याद है जब हमारी उनके घर में एक बार लडाई हुई थी तो उन्होंने अपने घर में कुछ चीजें जैसे फूलों का गुलदस्ता, टेबल तोड़ दी थी. मैंने इसपर अपना गुस्सा निकलने के लिए दीवार में मुक्का मार दिया था और मेरे हाथ से खून बहना शुरू हो गया था.' 
 

  • 6/7

बता दें कि प्रतीक के बारे में पवित्रा ने बताया था कि उन्होंने ही प्रतीक के साथ अपने रिलेशन‍श‍िप को खत्म किया क्योंकि वे प्रतीक के करियर में रोड़ा नहीं बनना चाहती थीं. प्रतीक का करियर बस शुरू ही हुआ था और पवित्र नहीं चाहती थीं कि इसमें कोई रुकावट आए, इसलिए उन्होंने रिश्ते को खत्म करना बेहतर समझा.
 

Advertisement
  • 7/7

प्रतीक के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए पवित्रा पुनिया ने कहा था- 'तुम अब बच्चे नहीं रहे, तुम्हें अपने कर‍ियर पर फोकस करने की जरुरत है. मेरे से छोटे भी हो आप. अब इसको मेरा बड़प्पन समझ लो या फिर अंडरस्टैंड‍िंग समझ लो. मेरा आपके साथ रहना आपके कर‍ियर के लिए गलत था क्योंकि पोजेसिव होके, मैं किसी चीज को नापसंद करके, आपके काम में रुकावट नहीं पैदा करूंगी'.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement